TRENDING TAGS :
मोदी, एडुआर्ड ने सामरिक भागीदारी मजबूत करने पर चर्चा की
दुबई : भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विश्व सरकार शिखर सम्मेलन से इतर फ्रांस के अपने समकक्ष एडवर्ड फिलिप से मुलाकात की और द्विपक्षीय सामरिक भागीदारी को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, "दोनों नेताओं के बीच अपनी सामरिक भागीदारी को मजबूत करने को लेकर अच्छी चर्चा हुई।"
भारत-फ्रांस के संबंध 1998 में सामरिक भागीदारी में बदल गए थे।
ये भी देखें : दुबई: PM मोदी बोले- ‘आधार’ के जरिए 8 अरब डालर बचाए सरकार ने
बीते साल मोदी ने फ्रांस का दौरा किया था और जल्द ही पद संभालने वाले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से उनकी पहली मुलाकात हुई थी।
मैक्रों का अगले महीने भारत दौरा तय है। वह भारत द्वारा शुरू किए गए अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का उद्घाटन करेंगे, जिसका प्रस्ताव मोदी व फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद ने 2015 के पेरिस जलवायु शिखर सम्मेलन में दिया था।
कुमार ने कहा, "प्रधानमंत्री (मोदी) ने कहा कि हम फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के अगले महीने होने वाले भारत दौरे की प्रतीक्षा कर रहे हैं।"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!