Elon Musk ने भारत आने का किया खुलासा, PM मोदी से बातचीत के बाद पोस्ट शेयर कर कही बड़ी बात

Elon Musk: पीएम मोदी और एलन मस्क के बीच हुई बातचीत के एक दिन बाद मस्क ने अपने भारत दौरा का खुलासा किया है।

Gausiya Bano
Published on: 19 April 2025 5:09 PM IST
Elon Musk revealed about India visit and said this thing about PM Modi
X

Elon Musk: टेस्ला और स्पेस-X के CEO एलन मस्क ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के बाद अब एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने आज शनिवार को बताया कि वह भारत आने की योजना बना रहे हैं। साथ ही पीएम मोदी को लेकर भी बड़ी बात कही है। आइये जानते हैं।

एलन मस्क ने क्या कहा?

एलन मस्क ने आज 19 अप्रैल को अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करना सम्मान की बात है। मैं इस साल के आखिर तक भारत आने के लिए उत्साहित हूं।' एलन मस्क ने यह ट्वीट पीएम मोदी से फोन पर बातचीत करने के एक दिन बाद शेयर किया है। दोनों के बीच की बातचीत टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन, स्पेस रिसर्च और बाईलेटरल कोऑपरेशन पर केंद्रित थी।

पीएम मोदी और एलन मस्क के बीच फोन पर बातचीत

पीएम मोदी और एलन मस्क के बीच 18 अप्रैल को फोन पर बात हुई। इस बातचीत के बारे में जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा था, 'एलन मस्क से बातचीत के दौरान हमने कई मुद्दों पर बात की। हमने तकनीक और नवाचार क्षेत्रों में सहयोग की आपार संभावनाओं पर चर्चा की। भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।' दोनों के बीच हुई बातचीत में स्पेस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर जोर दिया गया।

पीएम मोदी और एलन मस्क की पिछली मुलाकात

पीएम मोदी और एलन मस्क की पिछली मुलाकात फरवरी में वाशिंगटन डीसी में हुई थी। इस मुलाकात के बाद टेस्ला ने भारत में 13 नई नौकरियों की घोषणा की थी। हालांकि, हाल में हुई बातचीत में टेस्ला की भारत योजना पर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story