TRENDING TAGS :
सावधान ! फर्जी खबर शेयर करने वाले पेज को विज्ञापन नहीं देगा Facebook
दिग्गज सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने फर्जी खबरों और झूठी सूचनाओं पर लगाम कसने के उद्देश्य से ऐसे पेज को लाभ कमाने के लिए विज्ञापन देना बंद करने का फैसला किया है, जो नियमित तौर पर फर्जी खबरें शेयर करते हैं।
सैन फ्रांसिस्को : दिग्गज सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने फर्जी खबरों और झूठी सूचनाओं पर लगाम कसने के उद्देश्य से ऐसे पेज को लाभ कमाने के लिए विज्ञापन देना बंद करने का फैसला किया है, जो नियमित तौर पर फर्जी खबरें शेयर करते हैं।
वेबसाइट 'टेकक्रंच' की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जैसे ही किसी खबर को विवादित खबर के तौर पर चिह्नित किया जाएगा, तो उस खबर के लिंक को फेसबुक द्वारा दिए जाने वाले विज्ञापन मिलने बंद हो जाएंगे। फेसबुक ने खबरों की सत्यता की जांच करने वाली वेबसाइट 'स्नोप्स' और 'एपी' से हाथ मिलाया है।
यह भी पढ़ें ... फेसबुक विकसित कर रहा ऑग्मेंटेड रियलिटी चश्मा, जानिए इससे क्या होगा ?
अमेरिका में प्रेसिडेंट चुनाव के दौरान चुनाव को प्रभावित करने वाली फर्जी खबरें प्रसारित करने को लेकर आलोचना झेल चुके फेसबुक ने पिछले एक साल में इस दिशा में कई अहम कदम उठाए हैं।
यह भी पढ़ें ... Net Neutrality : अमेरिका में अभियान का हिस्सा बनेंगे गूगल, फेसबुक
फेसबुक के प्रोडक्ट डायरेक्टर रॉब लीथर्न ने क्या कहा ?
-फेसबुक इससे तीन तरीके से निपटने की कोशिश कर रहा है।
-पहला फर्जी खबरें पोस्ट करने वालों का आर्थिक लाभ खत्म कर।
-दूसरा इस तरह की फर्जी खबरों के फैलने की गति धीमी कर।
-तीसरा इस तरह की फर्जी खबरें सामने आने पर व्यक्ति को उससे जुड़ी और खबरें/सूचनाएं प्रदान कर।
यह भी पढ़ें ... अब FACEBOOK की मदद से भी बनेगा वोटर कार्ड, बस 18 साल के हो जाइए
क्या कहना है फेसबुक का ?
-फेसबुक ने कहा है कि फर्जी खबरें प्रसारित करने को लेकर विज्ञापन देने संबंधी यह प्रतिबंध स्थाई नहीं है।
-अगर किसी पेज पर फर्जी खबरें शेयर करनी बंद कर दी जाती हैं, तो उसे फिर से विज्ञापन मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें ... Coming Soon: अब नेताओं की पोस्ट आपकी न्यूज फीड में दिखाएगा Facebook
--आईएएनएस
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!