TRENDING TAGS :
बांग्लादेश : भ्रष्टाचार मामले में खालिदा जिया को अंतरिम जमानत
ढाका : बांग्लादेश की एक अदालत ने सोमवार को देश की पूर्व प्रधानमंत्री और मुख्य विपक्षी नेता खालिदा जिया को भ्रष्टाचार के एक मामले में चार महीने की अंतरिम जमानत दे दी। मुख्य विपक्षी नेता 72 वर्षीय जिया को आठ फरवरी को पांच साल जेल की सजा सुनाई गई थी। उन्हें जिया अनाथालय ट्रस्ट के लिए मिले विदेशी दान में 252,000 डॉलर के गबन के आरोप में यह सजा सुनाई गई थी।
बीडीन्यूज24 डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, उच्च न्यायालय ने मामले में लंबित पड़ी अपील, जिया की उम्र और उनके स्वास्थ्य पर विचार करने के बाद जमानत दी।
ये भी देखें : बांग्लादेश : खालिदा जिया के निर्वासित बेटे बीएनपी प्रमुख नियुक्त
जिया के वकीलों में से एक मसूद अहमद ने समाचार एजेंसी एफे को बताया कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की नेता रिहा नहीं हो पाती अगर दूसरी अदालतें उन्हें जेल में रखने की जरूरत समझतीं। अदालतों ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किए हुए हैं।
पार्टी के मुताबिक, जिया भ्रष्टाचार, हिंसा और विद्रोह भड़काने के दर्जन भर से ज्यादा मामलों का सामना कर रही हैं। ऐसे ही मामले सैकड़ों बीएनपी सदस्यों के खिलाफ भी दर्ज हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!