पेरू के पूर्व राष्ट्रपति ने खुद को अपने घर में मारी गोली, स्थिति बेहद नाजुक

गार्सिया के वकील ने पत्रकारों को बताया कि उनकी हालत नाजुक है। गार्सिया अपनी प्रभावी भाषणशैली के लिए मशहूर रहे। वे दो बार, 1985-90 और 2006-11 तक पेरु के राष्ट्रपति रहे।

SK Gautam
Published on: 17 April 2019 10:20 PM IST
पेरू के पूर्व राष्ट्रपति ने खुद को अपने घर में मारी गोली, स्थिति बेहद नाजुक
X

लीमा: पेरू के पूर्व राष्ट्रपति एलन गार्सिया ने बुधवार को अपने घर में ही गोली मारकर आत्मदाह कर ली। गंभीर रूप से जख्मी गार्सिया को यहां के कोसिमेरो उलोया अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार को पुलिस, भ्रष्टाचार के मामले में उन्हें गिरफ्तार करने आई थी।

गार्सिया के वकील ने पत्रकारों को बताया कि उनकी हालत नाजुक है। गार्सिया अपनी प्रभावी भाषणशैली के लिए मशहूर रहे। वे दो बार, 1985-90 और 2006-11 तक पेरु के राष्ट्रपति रहे।

ये भी देखें: प्रतिबंध के बाद वाराणसी आ सकते हैं CM योगी, काशी विश्वनाथ का करेंगे दर्शन

गौरतलब है कि गार्सिया ब्राजील की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी से तार जुड़े होने के कारण जांच के घेरे में थे। जांच के दौरान देश छोड़कर जाने पर प्रतिबंध लगने के बाद पिछले साल ही गर्सिया ने ऊरुग्वे से राजनीतिक शरण मांगी थी, जिसे मंजूरी नहीं मिली थी।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!