TRENDING TAGS :
हिजबुल्ला ने लेबनान-सीरिया सीमा के पास 46 सुन्नी विद्रोहियों को मार गिराया
बेरुत : लेबनान के शिया इस्लामिक आंदोलन, हिजबुल्ला ने रविवार को कहा कि उसने सीरिया सीमा के आगे अर्सल के उत्तर पूर्वी क्षेत्र को आजाद कराने की कार्रवाई के दौरान 46 सुन्नी विद्रोहियों को मार गिराया है।
हिजबुल्ला ने अर्सल में शुक्रवार को सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के वफादार बलों की मदद से आक्रामक कार्रवाई शुरू की। अर्सल बेरुत से 120 किमी उत्तर पूर्व में स्थित है।
ये भी देखें: US रिपोर्ट: बोको हराम से भी ज्यादा खतरनाक हैं नक्सली, J&K में 93 प्रतिशत तक बढ़े आतंकी हमले
शिया समूह ने वाडी उवानी पर कब्जा कर लिया है, जो अलकायदा के पूर्व संस्था जबत फतेह अल शाम का एक प्रमुख गढ़ था।
दूसरी तरफ हिजबुल्ला ने कहा कि सीरिया सरकार के समर्थन वाले बलों ने 23 कट्टरवादियों को कलामौन पर्वतों पर मार गिराया। यह सीरिया की सीमा से लगा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


