TRENDING TAGS :
बांग्लादेश में हिंदू नेता भाबेश रॉय का अपहरण फिर हत्या, भारत ने लगाई यूनुस सरकार की क्लास
Hindu Leader Killed in Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के प्रमुख नेता की हत्या का मामला सामने आया है। जिसके बाद भारत ने इस घटना की निंदा की है।
Hindu Leader Killed in Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के प्रमुख नेता भाबेश चंद्र रॉय का घर से अपहरण के बाद हत्या कर दी गई है। इस घटना की भारत ने कड़ी निंदा करते हुए बांग्लादेश को फटकार लगाई है। विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने खुद इस घटना को लेकर अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया है।
क्या है मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश के दिनाजपुर के बसुदेवपुर गांव में भाबेश चंद्र रॉय का घर है। वह हिंदू समुदाय के प्रमुख नेता के साथ-साथ बांग्लादेश पूजा उद्यापन परिषद की बिराल इकाई के उपाध्यक्ष भी थे। उनका शव 14 अप्रैल की रात को बरामद किया गया। भाबेश की पत्नी शांतना ने द डेली स्टार को बताया कि अपराधियों ने भाबेश की घर में मौजूदगी की पुष्टि करने के लिए शाम करीब 4:30 बजे के आसपास फोन किया था। इसके 30 मिनट बाद 2 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर 4 लोग घर आ गए। उन्होंने भाबेश का अपरहण कर लिया। इसके बाद बदमाशों ने भाबेश को बेरहमी से पीटा, फिर बेहोशी हालत में घर के बाहर छोड़कर चले गए।
अस्पताल में डॉक्टरों ने भाबेश को किया मृत घोषित
भाबेश की हालत काफी ज्यादा खराब थी। ऐसे में परिजन तत्काल उन्हें बिराल उपजिला स्वास्थ्य परिसर लेकर गए। यहां से भाबेश को दिनाजपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अब बांग्लादेश में एक हिंदू नेता की हत्या का मामला वैश्विक मुद्दा बन गया है। इसे लेकर विदेश मंत्रालय ने भी बांग्लादेश सरकार को फटकार लगाई है।
भारत ने बांग्लादेशी सरकार को याद दिलाई जिम्मेदारी
भाबेश चंद्र रॉय की हत्या के मामले पर विदेश मंत्रालय ने कहा, "यह हत्या अंतरिम सरकार के तहत हिंदू अल्पसंख्यकों के व्यवस्थित उत्पीड़न के पैटर्न के अनुसार है। पिछली ऐसी घटनाओं के अपराधी सजा से बचकर खुलेआम घूम रहे हैं। हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं और एक बार फिर अंतरिम सरकार को याद दिलाते हैं कि वह बिना कोई बहाना बनाए या भेदभाव किए, हिंदुओं सहित सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करने की अपनी जिम्मेदारी को निभाए।"