TRENDING TAGS :
PAK: क्वेटा में सेना के काफिले पर IED हमला, 10 पाकिस्तानी जवान मारे गए
PAK:
PAK: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के मार्गट इलाके में शुक्रवार को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ। सेना के काफिले को निशाना बनाकर किए गए इस धमाके में कम से कम 10 जवानों की मौत हो गई। हमला एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के जरिए किया गया, जिसका निशाना बम निरोधक दस्ता बताया जा रहा है।
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। संगठन ने एक बयान जारी कर कहा कि उनके लड़ाकों ने इस हमले को अंजाम दिया और उन्होंने चेतावनी दी कि "ऑपरेशन तब तक जारी रहेंगे जब तक बलूच भूमि से पाकिस्तानी सेना को पूरी तरह खदेड़ नहीं दिया जाता।" हमले में मारे गए सैनिकों में सूबेदार शहजाद अमीन, नायब सूबेदार अब्बास, सिपाही खलील, सिपाही जाहिद और सिपाही खुर्रम सलीम सहित अन्य जवान शामिल हैं।बीएलए का यह कोई पहला हमला नहीं है। इससे पहले, 16 मार्च को इसी तरह का हमला बलूचिस्तान के नोशाकी इलाके में हुआ था, जहां एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे वाहन को फ्रंटियर कोर (FC) के काफिले से टकरा दिया था। उस हमले में भी पांच सैनिकों की जान गई थी और दर्जनभर अन्य घायल हुए थे।
ट्रेन भी कर ली थी हाईजैक
बीएलए ने हाल ही में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन का अपहरण कर एक और बड़ा हमला किया था, जिसमें 20 सुरक्षा कर्मियों की हत्या कर दी गई थी। इस हमले के बाद सेना ने 24 घंटे से ज्यादा चले ऑपरेशन में करीब 350 लोगों को छुड़ाया था। ताजा घटनाक्रम ने पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।