TRENDING TAGS :
एशिया कप में भारत से हाथ ना मिलाने पर बौखलाया पाकिस्तान, रक्षा मंत्री समेत कई नेताओं का फूटा गुस्सा
एशिया कप में भारत के खिलाड़ियों द्वारा पाकिस्तान से हाथ ना मिलाने के बाद पाकिस्तान में भारी गुस्सा फैल गया। रक्षा मंत्री और अन्य नेताओं ने भारत पर आरोप लगाते हुए खेल को राजनीतिक विवाद में बदलने की निंदा की।
Pakistan Defence minister on India-Pak asia cup match: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के बाद, क्रिकेट के मैदान का विवाद अब सियासत के अखाड़े में तब्दील हो गया है। भारतीय खिलाड़ियों द्वारा पाकिस्तानी क्रिकेटरों से हाथ न मिला पाने की घटना से पाकिस्तान इतना बौखला गया है कि अब वहां के राजनेता भी इस बहस में कूद पड़े हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा है कि भारत के खिलाड़ियों ने ऐसा करके 'क्रिकेट को इस स्तर तक गिरा दिया है'। यह सिर्फ एक हार का मलाल नहीं, बल्कि पाकिस्तान की उस बेबसी का इजहार है, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पा रहा।
'खेल भावना' के नाम पर सियासी हमला
भारत से मिली करारी हार को खेल भावना से लेने की बजाय, ख्वाजा आसिफ ने इसे भारत-पाकिस्तान के बीच की लड़ाई से जोड़ दिया। उन्होंने कहा, "हाल के संघर्ष में भारत को जो क्षति हुई है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जो अपमान सहना पड़ा है, उसकी भरपाई ऐसे घटिया और तुच्छ प्रयासों से नहीं की जा सकती।" ख्वाजा आसिफ ने भारत के खिलाफ झूठे दावे भी किए, जिसमें भारतीय विमानों को गिराने की बात भी शामिल थी। उन्होंने कहा कि इस तरह के 'सस्ते नाटकों' से कुछ भी ठीक नहीं होने वाला है। उनके इस बयान ने साफ कर दिया कि पाकिस्तान की हार का गुस्सा सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं है।
पाकिस्तान में ही 'फूट'
पाकिस्तान के एक और सियासतदान और पीटीआई नेता फैसल जावेद खान ने भी भारत के इस कदम को शर्मनाक बताया। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि फैसल जावेद खान का गुस्सा भारत से ज्यादा पाकिस्तान के सरकारी टीवी चैनल पीटीवी पर था। उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, "पीटीवी का सेंसरशिप सिर्फ पाकिस्तान के हीरो इमरान खान पर लागू होता है... कितनी शर्मनाक बात है कि भारतीय कप्तान के पाकिस्तान विरोधी बयानों को पूरा प्रसारित किया गया।" फैसल जावेद खान ने भारतीय खिलाड़ियों द्वारा हाथ न मिलाने को 'खेल में राजनीतिक इंजेक्शन' बताया, लेकिन उन्हें पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों की करतूतें याद नहीं आईं।
PCB की 'शिकायत' और 'खिलाड़ियों' की तकरीर
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भी मैच के तुरंत बाद भारतीय खिलाड़ियों पर 'खेल भावना की कमी' का आरोप लगाया। उन्होंने 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, "खेल में राजनीति को घसीटना खेल भावना के विरुद्ध है।" बाद में उन्होंने ICC में मैच रेफरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की भी बात कही।दिलचस्प बात यह है कि जब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर या शाहिद अफरीदी भारत के खिलाफ राजनीतिक बयानबाजी करते हैं, तो पीसीबी चुप रहता है। लेकिन इस मुद्दे पर शोएब अख्तर ने ज्ञान देते हुए कहा, "हाथ मिलाइए... यह क्रिकेट का खेल है। अपनी विनम्रता दिखाइए।" अख्तर ने भारतीय खिलाड़ियों पर मामले को "अगले स्तर" पर पहुंचाने का आरोप लगाया और अफसोस जताने का नाटक किया। इस पूरे विवाद ने यह साफ कर दिया है कि क्रिकेट के मैदान पर हार का गम पाकिस्तान आसानी से नहीं पचा पा रहा है, और अब यह मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक राजनीतिक और कूटनीतिक मुद्दा बनता जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!