TRENDING TAGS :
भारतीय पर्वतारोही रवि कुमार का शव एवरेस्ट से काठमांडू लाया गया
काठमांडू: विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर पहुंचकर बीमारी के कारण जान गंवा चुके भारतीय पर्वतारोही के शव को काठमांडू लाया गया। 'काठमांडू पोस्ट' के अनुसार, एवरेस्ट की 8,400 मीटर ऊंचाई पर स्थित बालकनी क्षेत्र में लापता 27 वर्षीय रवि कुमार के शव को 200 मीटर गहरी दरार से बरामद कर रिश्तेदारों को सौंपा गया है।
सेवन सम्मिट ट्रेक्स के प्रबंधक निदेशक मिंगमा शेरपा ने कहा, 'शव को भारतीय दूतावास को सौंप दिया गया है।' बता दें, कि खोजी दल ने 2016 में मरने वाले दो अन्य भारतीय पर्वतारोहियों गौतम घोष और परेश नाथ के शवों को भी बरामद किया है।
ये भी पढ़ें ...माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले रवि कुमार की मिली लाश, संदिग्ध परिस्थितियों में हुए थे लापता
'डेथ जोन' में मिला शव
मिंगमा ने बताया, 'हमारे लड़कों (ऊंची चोटियों पर चढ़ने वाले पर्वतारोही) ने हेलीकॉप्टर की सहायता से शिविर- 2 (6,400 मीटर) पर पहुंचकर बालकनी क्षेत्र में चढ़ाई की।' उन्होंने कहा कि 'डेथ जोन' माने जाने वाले क्षेत्र की दरार में गिरे रवि के शव को निकालने में तीन घंटे लगे। वहां ऑक्सीजन की कमी होती है।उन्होंने बताया कि इस अभियान में 10 लोग शामिल थे। इस अभियान को भारत सरकार के भारी दबाव के बाद शुरू किया गया था। मिंगमा के अनुसार, भारत सरकार इस बचाव अभियान के खर्च वहन करने के लिए राजी हो गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!