TRENDING TAGS :
दवा लेना है तो मेरे साथ..., भारतीय डॉक्टर की शर्मनाक करतूत, मरीजों से बनाता था संबंध, क्लीनिक बंद
Indian Doctor Arrested in US: डॉक्टर के पूर्व कर्मचारियों ने बताया कि महिला मरीजों ने शिकायत की है कि चिकित्सक उनके साथ अश्लील हरकत करता है।
Indian Doctor Arrested in US
Indian Doctor Arrested in US: अमेरिका के न्यू जर्सी में भारतीय मूल के एक चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगे हैं। इनमें डॉक्टर पर मरीजों को नशीली दवाएं देने, दवाओं के बदले यौन संबंध बनाने जैसे कई आरोप शामिल हैं। न्यू जर्सी के सेकॉसस में रहने वाले डॉक्टर रितेश कालरा को इस मामले में कोर्ट की सुनवाई की बाद घर में ही नजरबंद किया गया है। साथ ही उनकी क्लीनिक को भी बंद कर दिया गया है और मेडिल प्रैक्टिस करने और दवाएं लिखने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
महिला मरीजों ने की शिकायत
डॉक्टर के पूर्व कर्मचारियों ने बताया कि महिला मरीजों ने शिकायत की है कि चिकित्सक उनके साथ अश्लील हरकत करता है। साथ ही दवाइयों के लिए सेक्स करने की डिमांड भी करता है। एक महिला मरीज ने बताया कि डॉक्टर कालरा ने उसके साथ कई बार यौन उत्पीड़न किया। महिला का आरोप है कि अपॉइंटमेंट के दौरान क्लीनिक में ही उसके साथ डॉक्टर ने जबरन यौन संबंध बनाए।
वहीं एक अन्य मरीज को भी डॉक्टर नशीली दवाएं लिखता था। जबकि वह एसेक्स काउंटी सुधार केंद्र में था और वह उससे कभी मिला भी नहीं। अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय के मुताबिक बिना किसी मेडिकल जरूरत के डॉक्टर ऑक्सोकोडोन जैसी शक्तिशाली ओपिओइड दवाएं लिखता था। अमेरिका में भारतीय मूल के डॉक्टर कालरा पर तीन अवैध दवाओं को लिखने और मेडिकल फ्रॉड समेत पांच आरोप लगाए गए हैं।
मरीजों ने यौन दुर्व्यवहार का लगाया आरोप
डॉक्टर पर मरीजों ने यौन दुर्व्यवहार का गंभीर आरोप लगाया है। अभियोजकों ने दावा करते हुए कहा है कि डॉक्टर कालरा ने मेडिकल लाइसेंस का इस्तेमाल उपचार नहीं बल्कि नशे की लत से जूझ रहे मरीजों को शिकार बनाने के लिए किया। जनवरी 2019 से लेकर फरवरी 2025 तक डॉक्टर ने कुल 31,000 से अधिक ऑक्सीकोडोन के नुस्खे जारी किए। इस मामले में वकील अलीना हब्बा ने कोर्ट में कहा कि चिकित्सक का पद बेहद जिम्मेदारी का होता है लेकिन कालरा ने उसका गलत इस्तेमाल किया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!