ट्रम्प का प्रस्ताव: इस वजह से करना चाहते हैं भारत-पकिस्तान की मदद

भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की कई बार इच्छा जाहिर कर चुके ट्रंप ने एक बार फिर यही दोहराया है। भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति के आकलन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, 'मुझे दोनों देशों का साथ बहुत अच्छा लगता है।, यदि वे चाहें। वे जानते हैं कि उनके सामने यह प्रस्ताव है।'

SK Gautam
Published on: 11 April 2023 11:14 PM IST
ट्रम्प का प्रस्ताव: इस वजह से करना चाहते हैं भारत-पकिस्तान की मदद
X

वॉशिंगटन : भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर को लेकर चले आ रहे विवाद और धारा -370 को हटने के बाद बढ़े तनाव पर बोलते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सप्ताह पहले के मुकाबले तनाव में कमी आई है। उन्होंने एक बार फिर दोहराया है कि यदि दक्षिण एशिया के दोनों पड़ोसी चाहें तो वे मध्यस्थता के लिए तैयार हैं। ट्रंप का यह बयान 26 अगस्त को फ्रांस में G7 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के 2 सप्ताह बाद आया है।

ये भी देखें : आर्टिकल 370! UNHRC में आज PAKISTAN v/s INDIA

इस मुलाकात में पीएम ने ट्रंप के सामने दो टूक कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी मुद्दे पर तीसरे देश के हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप ने वॉइट हाउस में कहा कि 'आप जानते हैं कि कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान में टकराव है। मेरा मानना है कि 2 सप्ताह पहले जितना तनाव था उसमें अब कमी आई है।' जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 को भारत सरकार द्वारा निष्प्रभावी किए जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है।

ट्रंप ने कहा, मैं उनकी मदद करना चाहता हूं अगर वे चाहें तो

भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की कई बार इच्छा जाहिर कर चुके ट्रंप ने एक बार फिर यही दोहराया है। भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति के आकलन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, 'मुझे दोनों देशों का साथ बहुत अच्छा लगता है।, यदि वे चाहें। वे जानते हैं कि उनके सामने यह प्रस्ताव है।'

ये भी देखें : Chandrayaan2 सही सलामत: ISRO से आई बड़ी खबर

ट्रंप के प्रस्ताव को भारत ने कहा-ना

जुलाई में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के अमेरिकी दौरे के दौरान ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर दोनों देशों के बीच मध्यस्थता का प्रस्ताव रखा था। भारत ने तुरंत इसे द्विपक्षीय मुद्दा बताते हुए प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। भारत ने ट्रंप के इस दावे का भी जोरदार खंडन किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यस्थता के लिए कहा था।

ये भी देखें : कांग्रेस ने फूट डालो-राज करो की नीति अपनाई- केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन

पिछले महीने फ्रांस में मोदी और ट्रंप की मुलाकात हुई थी। इस दौरान ट्रंप ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे का समाधान करना है। पीएम मोदी ने भी स्पष्ट किया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच सभी मुद्दे द्विपक्षीय हैं और किसी तीसरे देश को कष्ट नहीं दिया जाएगा।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!