TRENDING TAGS :
चीख उठा ईरान! इजरायल ने ली परमाणु वैज्ञानिक समेत 11 मासूमों की जान, हर तरफ तबाही का मंजर
Iran Israel War Updates: इजरायल-ईरान सीजफायर के बाद एक दिल दहला देने वाला सच सामने आया है।
Iran Israel War Updates
Iran Israel War Latest Updates: इजरायल और ईरान के बीच हुए सीजफायर के बाद एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सबको झकझोर कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि इजरायल ने जब ईरान के परमाणु वैज्ञानिकों को निशाना बनाया, तो इस दौरान एक न्यूक्लियर साइंटिस्ट के घर पर भी तब जोरदार हमला हुआ था, जब उनका पूरा परिवार घर में ही मौजूद था। इस भयानक हमले में उस वैज्ञानिक के साथ-साथ उनके परिवार के 11 बेगुनाह सदस्यों की भी मौत हो गई, जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं।
'ऑपरेशन राइजिंग लायन' और इजरायल के दावों की पोल
इजरायल ने दावा किया था कि उसने 13 जून को 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' के तहत ईरान के परमाणु ठिकानों, वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और परमाणु वैज्ञानिकों को निशाना बनाया। इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद इन सभी महत्वपूर्ण हस्तियों की हर गतिविधि पर नज़र रखे हुए थी, और उन्हीं खुफिया जानकारियों के आधार पर परमाणु वैज्ञानिकों को खत्म करने का आदेश दिया गया था। इजरायल ने उस समय बड़े-बड़े दावे किए थे कि इन "सटीक हमलों" में सिर्फ लक्ष्य को ही निशाना बनाया गया था, लेकिन अब इन दावों की सच्चाई सामने आ रही है।
इजरायली हमलों में एक नहीं, पूरे 11 बेगुनाह लोग मारे गए
इजरायल ने कुल 10 परमाणु वैज्ञानिकों को निशाना बनाने का दावा किया था। उनमें से एक वैज्ञानिक के परिवार वालों ने अब खुलासा किया है कि इजरायली हमले में वैज्ञानिक के साथ-साथ उनके परिवार के 11 निर्दोष लोग भी मारे गए। शुरुआत में इजरायल ने एक साथ नौ परमाणु वैज्ञानिकों को निशाना बनाया था, और बाद में एक और न्यूक्लियर साइंटिस्ट की भी हमले में मौत हो गई थी।
ईरानी मीडिया का दावा और दर्दनाक तस्वीरें
ईरानी मीडिया के मुताबिक, सोमवार को इजरायल-ईरान के बीच सीजफायर की घोषणा हुई थी। इसी से कुछ समय पहले इजरायली हमले में ईरानी परमाणु वैज्ञानिक सेदिघी साबेर मारे गए थे। इस हमले में सिर्फ न्यूक्लियर साइंटिस्ट की मौत नहीं हुई, बल्कि उस समय घर में मौजूद परिवार के 11 सदस्यों की भी जान चली गई थी।
यह भी बताया गया कि यह हमला कैस्पियन सागर के पास उत्तरी ईरान के शहर अस्तानेह अशरफीह में हुआ था। सोशल मीडिया पर वैज्ञानिक के परिवार की एक तस्वीर भी शेयर की गई है, जिसमें मारे गए परिवार के सदस्यों को दिखाया गया है। इस तस्वीर में बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं सब मौजूद हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!