TRENDING TAGS :
...और एक बार फिर मारा गया शैतान बगदादी, इस बार ISIS बता रहा है
बगदाद : इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी समूह ने घोषणा की है कि उसका सर्वोच्च नेता अबु बकर अल-बगदादी मारा जा चुका है। मीडिया की मंगलवार की एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली। आतंकवादी समूह ने कहा कि वह जल्द ही बगदादी के उत्तराधिकारी का ऐलान करेगा।
इराकी समाचार एजेंसी अल-सुमारिया न्यूज ने कहा, "आईएस ने अपनी मीडिया के माध्यम से मोसुल के पश्चिम में स्थित तल अफार में एक संक्षिप्त बयान बंटवाया है, जिसमें उसने बिना कोई विस्तृत जानकारी दिए अपने नेता बगदादी के मौत की पुष्टि की है।"
रिपोर्ट के मुताबिक, "आईएस ने अपने आतंकवादियों से खिलाफत की मोर्चेबंदी की दृढ़ता को बरकरार रखने का आह्वान किया है।"
यह रिपोर्ट इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी द्वारा मोसुल के आईएस से मुक्त होने की औपचारिक घोषणा के बाद आई है।
   Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


