TRENDING TAGS :
बगदाद के शिया बहुल इलाके में ISIS का आत्मघाती हमला, 14 की मौत, 29 घायल
ईराक: उत्तरी बगदाद के शिया बहुल इलाके कादीमिया में रविवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। जिसमें 4 पुलिसकर्मियों के अलावा 10 अन्य लोगों की मौत हो गई। ईराक के सुरक्षा और मेडिकल ऑफिसर्स के अनुसार इस विस्फोट में करीब 29 लोग घायल हुए हैं। आईएस ने एक ऑनलाइन बयान जारी कर हमले का दावा किया और कहा कि उसने इलाके में सैनिकों और सरकार समर्थक अर्द्धसैनिक बलों को निशाना बनाया है।
यह भी पढ़ें ... काबुल में आतंकी हमला: 80 की मौत, 207 अन्य घायल, ISIS ने ली जिम्मेदारी
बता दें, कि इसी महीने 4 जुलाई को एक आत्मघाती हमलावर ने मध्य बगदाद के कर्रादा डिस्ट्रिक्ट में कार धमाके में दुकानदारों को निशाना बनाकर हमला किया था। जिससे वहां स्थित एक शोपिंग मॉल पूरी तरह से तबाह हो गया था। इसमे 292 लोग मारे गए थे, जबकि कुछ दिनों बाद राजधानी के उत्तर में बलाद में एक शिया मकबरे पर हमले में 40 लोग मारे गए थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!