TRENDING TAGS :
रूस थामेगा इजरायल-ईरान की आग! तेहरान में चीन के पहुंचने से US को डर, पुतिन-ट्रंप की फोन पर 55 मिनट की 'कूटनीतिक जंग'
Israel Iran War: ईरान ने हालात की गंभीरता को देखते हुए कई राज्यों में एयर डिफेंस सिस्टम को अलर्ट मोड पर रख दिया है।
Israel Iran War: मिडिल ईस्ट में इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी खतरनाक जंग ने क्षेत्र को एक बार फिर युद्ध के मुहाने पर ला खड़ा किया है। बीते 48 घंटों में दोनों देशों के बीच लगातार मिसाइलों की बारिश से हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। इसी बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर एक अहम बातचीत हुई। रूसी राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन के वरिष्ठ अधिकारी यूरी उशाकोव ने बताया कि दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच लगभग 50 मिनट तक फोन पर चर्चा हुई। इस दौरान मिडिल ईस्ट में बिगड़ते हालात, विशेष रूप से ईरान और इजरायल की लड़ाई से उत्पन्न संकटों पर मंथन किया गया।
पुतिन ने की जंग की निंदा, ट्रंप ने की वार्ता की पेशकश
पुतिन ने बातचीत में इजरायल द्वारा ईरान पर चलाए जा रहे सैन्य अभियानों की निंदा करते हुए गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने चेताया कि यह युद्ध पूरे मिडिल ईस्ट को अस्थिरता और विनाश के दलदल में धकेल सकता है। पुतिन ने यह भी कहा कि रूस इस जंग को रोकने के लिए मध्यस्थता के प्रयासों में सक्रिय रूप से भाग लेने को तैयार है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने भी मौजूदा हालात को "बेहद चिंताजनक" बताया और कहा कि अमेरिका चाहता है कि ईरान बातचीत की मेज पर लौटे। उन्होंने पुष्टि की कि अमेरिका की एक कूटनीतिक टीम बातचीत के लिए पूरी तरह तैयार है और वे ईरानी प्रतिनिधियों के साथ सीधा संवाद करना चाहते हैं। बता दें कि ईरान के पक्ष में चीन ने भी एंट्री कर ली है।
ईरान-इजरायल युद्ध: भारी नुकसान, बड़े दावे
इजरायली सेना IDF के मुताबिक, पिछले दो दिनों में ईरान ने 80 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं, जिनमें से लगभग 40 उत्तर इजरायल को निशाना बनाकर छोड़ी गईं। इन हमलों में अब तक 10 इजरायली नागरिकों की मौत और 200 से अधिक घायल होने की पुष्टि हुई है। वहीं, 7 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
दूसरी ओर, इजरायल के जवाबी हमलों में ईरान के छह वरिष्ठ सैन्य जनरलों की मौत और 130 से अधिक लोगों के मारे जाने का दावा किया गया है। मरने वालों में नौ परमाणु वैज्ञानिक और कई उच्च पदस्थ सैन्य अधिकारी शामिल हैं। पश्चिमी ईरान में इजरायल ने मिसाइल गोदामों और लॉन्चिंग साइट्स को निशाना बनाया है।
ईरान ने हालात की गंभीरता को देखते हुए कई राज्यों में एयर डिफेंस सिस्टम को अलर्ट मोड पर रख दिया है। इजरायली सेना ने ईरानी नागरिकों से मिलिट्री ठिकानों के आसपास के इलाकों को तुरंत खाली करने की अपील भी की है।
यूक्रेन मुद्दे पर भी हुई बात
इस आपातकालीन वार्ता के दौरान पुतिन ने ट्रंप को 2 जून को इस्तांबुल में रूस और यूक्रेन के बीच हुई सहमति के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने 22 जून के बाद यूक्रेन से दोबारा बातचीत की इच्छा जताई, जिससे साफ है कि रूस क्षेत्रीय संकटों के बीच कूटनीतिक पहल भी करना चाहता है।
मिडिल ईस्ट में इजरायल और ईरान के बीच बढ़ती जंग के हालात ने न सिर्फ क्षेत्रीय बल्कि वैश्विक सुरक्षा व्यवस्था को भी चुनौतीपूर्ण मोड़ पर पहुंचा दिया है। अमेरिका और रूस जैसे वैश्विक शक्तियों के बीच बातचीत इस संकट को कूटनीतिक रास्ते से सुलझाने की उम्मीद जरूर जगा रही है, लेकिन जमीन पर हालात अब भी खतरनाक रूप से विस्फोटक बने हुए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!