×

Nijjar Murder Case: निज्जर हत्याकांड में खुली जस्टिन ट्रूडो की पोल, कनाडाई आयोग को नहीं मिला भारत से कोई कनेक्शन

Nijjar Murder Case: जस्टिन ट्रूडो ने दिसंबर 2023 में निज्जर की हत्या में भारत पर गंभीर आरोप लगाकर सनसनी फैला दी थी। आरोप लगाया था कि कनाडा के पास इस बात के विश्वसनीय सबूत हैं कि ब्रिटिश कोलंबिया में जून 2023 में निज्जर की हत्या में भारत के एजेंट शामिल थे।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 30 Jan 2025 10:45 AM IST
Justin Trudeau
X

Justin Trudeau   (फोटो: सोशल मीडिया ) 

Nijjar Murder Case: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पोल पूरी तरह खुल गई है। कनाडा सरकार की ओर से गठित आयोग ने इस मामले में ट्रूडो की ओर से लगाए गए सारे आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। ट्रूडो ने निज्जर की हत्या के तार भारत से जोड़े थे मगर कनाडाई आयोग ने इस आरोप को पूरी तरह गलत बताया है।

आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस हत्याकांड में विदेशी हाथ होने का कोई पुख्ता सबूत नहीं है। आयोग ने 28 जनवरी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और इस रिपोर्ट से ट्रूडो के आरोप पूरी तरह बेदम साबित हुए हैं। भारत पहले से ही निज्जर की हत्या में अपना हाथ होने के आरोप को खारिज करता रहा है। अब कनाडा के आयोग ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है।

ट्रूडो ने भारत पर लगाया था बड़ा आरोप

ट्रूडो ने दिसंबर 2023 में निज्जर की हत्या में भारत पर गंभीर आरोप लगाकर सनसनी फैला दी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि कनाडा के पास इस बात के विश्वसनीय सबूत हैं कि ब्रिटिश कोलंबिया में जून 2023 में निज्जर की हत्या में भारत के एजेंट शामिल थे। हालांकि भारत की ओर से सबूत मांगे जाने पर ट्रूडो की ओर से कोई पुख्ता सबूत नहीं दिया गया था।

ट्रूडो की ओर से यह आरोप लगाए जाने के बाद भारत और कनाडा के रिश्ते बिल्कुल निचले स्तर पर पहुंच गए थे। ट्रूडो के राज में खालिस्तानी आतंकी कनाडा से भारत विरोधी गतिविधियां चलाते रहे हैं। भारत की ओर से कई बार इस बाबत आपत्ति भी जताई जा चुकी है।

आयोग की रिपोर्ट से खुली ट्रूडो की पोल

अब कनाडा के एक आयोग ने ही इस बात की पुष्टि कर दी है कि ट्रूडो के आरोपों में कोई दम नहीं है। आयोग की रिपोर्ट में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि इस बात के कोई पुख्ता सबूत नहीं है कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में किसी और देश का हाथ है। विदेशी हस्तक्षेप की जांच के लिए कनाडा सरकार की ओर से इस आयोग का गठन किया गया था। आयोग का कहना है कि भारतीय एजेंसियों के निज्जर की हत्या में शामिल होने का कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।

कनाडा की सरकार ने न्यायाधीश मैरी जोसे हॉग की अगुवाई में सितंबर 2023 में इस आयोग का गठन किया था ताकि कनाडा के चुनाव में विदेशी ताकतों के हस्तक्षेप की स्थिति स्पष्ट हो सके। आयोग ने 28 जनवरी को अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है जिसमें ट्रूडो के आरोप पूरी तरह बेदम साबित हुए हैं।

कनाडा में हस्तक्षेप के आरोपों को किया खारिज

हालांकि इस रिपोर्ट में भारत को रूस, पाकिस्तान और चीन के साथ कनाडा के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। दूसरी ओर भारत ने आयोग की उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है जिसमें कनाडा के चुनाव में भारत पर हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया गया था। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि सच्चाई तो यह है कि कनाडा लगातार भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करता रहा है।

उन्होंने कहा कि कनाडा में गैर कानूनी तौर पर लोगों के आने और संगठित अपराध करने का माहौल बना है। हम भारत पर लगाए गए सारे आरोपों को खारिज करते हैं। उन्होंने भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए कनाडा की आलोचना भी की।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story