न ट्रंप, न मैक्रों…पुतिन का तख्तापलट करने वाला है ये शख्स! रूस की FSB रिपोर्ट में बड़ा खुलासा...

Russia Putin and Mikhail Khodorkovsky: रूस की खुफिया एजेंसी FSB ने एक रिपोर्ट में राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ तख्तापलट करने साजिश करने वाले शख्स का बड़ा खुलासा कर दिया है। यहां जानें क्या है पूरा मामला...

Priya Singh Bisen
Published on: 14 Oct 2025 3:54 PM IST
Russia Putin and Mikhail Khodorkovsky
X

Russia Putin and Mikhail Khodorkovsky (photo: social media)

Russia Putin and Mikhail Khodorkovsky: रूस की खुफिया एजेंसी FSB ने एक बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है। एजेंसी ने खुलासा करते हुए बताया है कि निर्वासित क्रेमलिन आलोचक और पूर्व अयलूस्ट्रियल बिजनेसमैन मिखाइल खोडोरकोव्स्की ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ हिंसात्मक तरीके से सत्ता पर पूरी तरह से कब्जा करने की साजिश रची है। FSB के मुताबीक, मिखाइल पर 'आतंकी संगठन' तैयार करने और रूस में हिंसक तरीके से तख्तापलट की योजना बनाने का आरोप है।

आपको बता दे, मिखाइल खोडोरकोव्स्की कभी रूस के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शुमार थे। लेकिन साल 2003 में उन्हें एक धोखाधड़ी और वित्तीय अपराधों के आरोप के मामले में गिरफ्तार कर 10 साल के लिए साइबेरिया की जेल में डाल दिया गया। साल 2013 में राष्ट्रपति पुतिन ने उन्हें माफ़ी दे दी, जिसके बाद खोडोरकोव्स्की रूस छोड़कर हमेशा के लिए लंदन में बस गए। इसके बाद साल 2015 में रूस की एक अदालत ने उनके खिलाफ हत्या का निर्देश देने और अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश भी जारी किया था।

FSB की एक रिपोर्ट के मुताबिक, खोडोरकोव्स्की ने साल 2022 में 'रशियन एंटीवार कमेटी' की स्थापना की। इस संगठन का सब बड़ा उद्देश्य रूस में हिंसक तरीके से सत्ता पर कब्जा करना और पुतिन की सरकार को पलटना करार दिया गया है। संगठन ने अपने दस्तावेजों में साफतौर से कहा कि 'पुतिन का शासन अवैध और अपराधी है' और इसे खत्म करना बेहद ज़रूरी है।

रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया गया है कि RAC रूस के खिलाफ आक्रामक नीतियों को रोकने के लिए बहुत एक्टिव था और इसके अनतर्गत यूक्रेनी सशस्त्र समूहों को वित्तीय रूप से मदद मुहैया कराई जा रही थी। FSB ने दावा किया है कि इस संगठन का असल में उदेश्य केवल युद्ध विरोध नहीं, बल्कि हिंसक तरीके से सत्ता पर कब्जा करना और पुतिन को हटाना था।

FSB ने आज मंगलवार को कहा कि मिखाइल खोडोरकोव्स्की और उनके सहयोगियों के खिलाफ आतंकवाद भड़काने और सत्ता में पलटवार की साजिश में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। एजेंसी ने साफ़ किया कि आरोपितों को रूसी कानून के अंतर्गत सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।

इस मामले पर विशेषज्ञों का स्पष्ट कहना है कि मिखाइल खोडोरकोव्स्की की यह साजिश रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध की पृष्ठभूमि में हुई। साल 2022 में रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद देश में कई विरोधी आवाजें उठ रही हैं और ऐसे में मिखाइल का संगठन सरकार को चुनौती देने का प्रयास कर रहा था। हालांकि, खोडोरकोव्स्की ने अपने बचाव में यह दावा किया है कि उनका संगठन शांति और युद्ध विरोधी गतिविधियों पर केंद्रित है। उन्होंने ट्विटर और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर खुद को निर्दोष बताया है और कहा है कि यह सिर्फ राजनीतिक उत्पीड़न का मामला है।

बता दे, रूस में खोडोरकोव्स्की के खिलाफ चल रही इस जांच ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ध्यान खींचा है। विशेषज्ञों के अनुसार यह मामला रूस के अंदर राजनीतिक स्थिरता और सत्ता संरचना पर बड़ा प्रभाव गंभीर डाल सकता है।

Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Mail ID - [email protected]

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!