TRENDING TAGS :
फेसबुक का अब तक का सबसे VIRAL VIDEO, 3 दिन में 12 करोड़ लोगों ने देखा
नई दिल्ली : कैंडेस पेन ने फेसबुक पर तीन दिन पहले एक विडियो पोस्ट किया था। फेसबुक की हिस्ट्री में इसे अब तक का सबसे अधिक व्यूअर्स बटोरने वाला वीडियो बताया गया है। 19 मई को अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 12 करोड़ 65 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो को 29 लाख से ज्यादा लोग शेयर भी कर चुके हैं।
देखें वीडियो ...
स्टार वार्स के किरदार का नकाब दिखा रही हैं कैंडेस
-फेसबुक यूजर कैंडेस पेन रातों रात इंटरनेट की सनसनी बन गई हैं।
-लोगों को बेहद पसंद आ रहे इस वीडियो में कैंडेस गाड़ी में बैठी हुई हैं।
-वह कैमरे के सामने कहती हैं कि उन्होंने एक नई चीज खरीदी है।
-इसे वह सबको दिखाना चाहती हैं।
-फिर अपने शॉपिंग बैग से ‘स्टार वार्स’के एक किरदार 'Chewbacca' का नकाब निकालती हैं।
वीडियो देखकर शॉपकीपर ने भेजे और भी खिलौने
वह कहती हैं कि नकाब का साइज उनके हिसाब से छोटा है। यह वीडियो लोगों को इतना क्यों पसंद आ रहा है यह फिलहाल समझ से परे है। कैंडिस के लिए खुशी की बात यह है कि खिलौने का वीडियो मशहूर होने के बाद जिस दुकान से उन्होंने इसे खरीदा था उसने स्टार वॉर्स के ढेर सारे खिलौने उनके और उनके परिवार के लिए गिफ्ट के तौर पर भेज दिए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!