TRENDING TAGS :
नवाज शरीफ की तबियत बिगड़ी, बेटी ने कहा- सुरक्षा की वजह से नहीं मिल पाई
पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ को हृदय संबंधी परेशानी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया। शरीफ को उच्च सुरक्षा वाले कोट लखपत जेल से लाहौर के पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी लाया गया। डाक्टरों ने टीआरओपी-आई, इकोकार्डियोग्राफी और स्ट्रेस थैलियम स्कैन जैसी जांच की।
लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ को हृदय संबंधी परेशानी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया। शरीफ को उच्च सुरक्षा वाले कोट लखपत जेल से लाहौर के पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी लाया गया। डाक्टरों ने टीआरओपी-आई, इकोकार्डियोग्राफी और स्ट्रेस थैलियम स्कैन जैसी जांच की। वहीं शरीफ की बेटी मरयम ने कहा, मेरे पिता की तबियत ठीक नहीं है।
ये भी देखें : पाकिस्तान: नवाज शरीफ को नहीं मिलेगी सहायक की सुविधा, खुद साफ करना होगा बैरेक
उन्होंने कहा मैं पीआईसी जाना चाहती थी लेकिन सुरक्षा कारणों से मेरे पिता ने मुझे रोक दिया। उन्होंने कहा, संबंधित अधिकारियों ने विशेष मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट हमें मुहैया नहीं कराई है। जेल अधिकारियों से आग्रह करने के बाद हमने पंजाब के गृह विभाग को रिपोर्ट देने के लिए लिखा है लेकिन अभी तक हमें कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।
ये भी देखें :मुंबई : बीजेपी सरकार ने मंजूर किए 100 करोड़, बनेगा ठाकरे स्मारक
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!