TRENDING TAGS :
करतारपुर कॉरिडोर खोलने पर समझौते को अंतिम रूप देने के लिए पाक इच्छुक
पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि वह करतारपुर कॉरिडोर को खोलने के लिये समझौते को जल्दी अंतिम रूप देने के लिए भारत के साथ बैठक करने का इच्छुक है। इस
पंजाब के गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक और पाकिस्तान स्थित गुरूद्वारा करतारपुर साहिब को जोड़ने के लिए कारतारपुर कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है ।
यह भी पढ़ें.....करतारपुर कॉरिडोर : 16 अप्रैल को दोनों देशों के इंजीनियर बैठेंगे साथ
विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर के लिए पाकिस्तान की तरफ काम तेजी से चल रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘समय की कमी को देखते हुए, हम जल्द से जल्द मसौदा समझौते को अंतिम रूप देने के लिए बैठक आयोजित करने के इच्छुक हैं। बैठक विशेष रूप से गलियारे के संचालन के लिए दोनों देशों के प्रस्तावों से संबंधित मतभेदों पर चर्चा करने के लिए थी। हमें उम्मीद है कि भारत जल्द से जल्द एक बैठक आयोजित करने के लिए सहमत होगा ।’’
यह भी पढ़ें.....करतारपुर कॉरिडोर: ड्राफ्ट की मंजूरी के लिए 13 मार्च में भारत जाएगा पाकिस्तान दल
फैसल ने कहा, ‘‘दोनों पक्ष जल्द से जल्द बाढ़ के पानी की निकासी के लिए तकनीकी डिजाइन अथवा मापदंडों को साझा करने के लिए सहमत हुए।’’
प्रवक्ता ने घोषणा की कि इवैक्वी ट्रस्ट बोर्ड पाकिस्तान बाबा गुरू नानक के 550 वें प्रकाश पर्व के मौके पर एक विशेष सिक्का और डाक टिकट शुरू करेगा।
यह भी पढ़ें.....दुनिया में चीन की संपर्क परियोजनाओं में छिपा है राष्ट्रीय सुरक्षा का तत्व : पोम्पिओ
दोनों देशों के बीच तकनीकी स्तर की बैठक 16 अप्रैल को हुई थी ।
दूसरी ओर नयी दिल्ली में अधिकारियों ने बताया कि प्रस्तावित गलियारे के ‘‘जीरो प्वाइंट’’ पर अस्थायी रूप से बने टेंट में यह बैठक तकरीबन चार घंटे तक चली। दोनों देशों के विशेषज्ञों और तकनीशियनों ने पुल के पूरा होने के समय, सड़कों के संरेखण और प्रस्तावित क्रॉसिंग बिंदुओं के इंजीनियरिंग पहलू पर चर्चा की ।
(भाषा)
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि वह करतारपुर कॉरिडोर को खोलने के लिये समझौते को जल्दी अंतिम रूप देने के लिए भारत के साथ बैठक करने का इच्छुक है। इससे कुछ ही दिन पहले दोनों देशों ने प्रस्ताव के तकनीकी पहलुओं पर चर्चा के लिए बैठक की थी ।