पाक सेना ने कहा- हाफिज सईद को राष्ट्रहित में किया नजरबंद, हम नहीं चाहते युद्ध

पाकिस्तान आर्मी ने मंगलवार (31 जनवरी) को जमात-उद-दावा चीफ और मुंबई हमलों के मास्टर माइंड हाफिज सईद को नजरबंद करने के कदम को राष्‍ट्रहित का कदम बताया है।

tiwarishalini
Published on: 31 Jan 2017 9:55 PM IST
पाक सेना ने कहा- हाफिज सईद को राष्ट्रहित में किया नजरबंद, हम नहीं चाहते युद्ध
X

हाफिज

इस्लामाबाद: पाकिस्तान आर्मी ने मंगलवार (31 जनवरी) को जमात-उद-दावा चीफ और मुंबई हमलों के मास्टर माइंड हाफिज सईद को नजरबंद करने के कदम को राष्‍ट्रहित का कदम बताया है। यह फैसला पाकिस्तान की सरकार ने अपनी पॉलिसी की तहत लिया है।

पाक आर्मी ने कहा कि हम किसी से भी युद्ध नहीं चाहते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम कमजोर हैं। बता दें कि हाफिज सईद और उसके चार साथियों को सोमवार (30 जनवरी) रात को 90 दिन के लिए लाहौर में जमात के हेडक्वॉर्टर में नजरबंद किया गया है।

हालांकि हाफिज सईद ने एक वीडियो के जरिए इसे अरेस्ट बताया है। अपनी इस गिरफ्तारी के लिए सईद ने पीएम नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया।

यह भी पढ़ें ... मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद पाक में नजरबंद, ठहराया मोदी को ज़िम्मेदार

देशहित में लिया गया फैसला

-पाकिस्तान आर्मी के स्पोक्सपर्सन आसिफ गफूर ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि सईद को नजरबंद करने का फैसला एक नीतिगत निर्णय है।

-यह फैसला देशहित में लिया गया फैसला है।

-उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान आर्मी और सरकार भारत से अमन-चैन के रिश्ते चाहता है।

-गफूर ने इस फैसले के पीछे किसी भी विदेशी दबाव से इनकार किया।

पंजाब प्रांत की असेंबली में विरोध

-हाफिज सईद को नजर्र बंद किए जाने पर मंगलवार (31 जनवरी) को पंजाब प्रांत की असेंबली में विरोध हुआ।

-विपक्षी पार्टियों का आरोप था कि सईद को अमेरिकन प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के दबाव में अरेस्ट किया गया है।

-वहीँ पाकिस्तान के लाहौर, मुल्तान, फैसलाबाद, गुजरांवाला, सियालकोट समेत कई जगहों पर लोगों ने गिरफ्तारी के विरोध में रैलियां भी निकालीं।

अगली स्लाइड में पढ़िए हाफिज सईद को नजरबंद किए जाने पर भारत ने क्या दी प्रतिक्रया

पाकिस्तान: भारतीय उच्चायोग के 8 अफसरों की पहचान उजागर, वापस बुलाएगा भारत

हाफिज सईद को नजरबंद किए जाने पर भारत ने दी ये प्रतिक्रया

-भारत ने पाकिस्तान की इस कार्रवाई पर सवाल उठाए है।

-फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन विकास स्वरुप ने कहा कि ऐसा पहले भी हो चुका है।

-भारत भरोसेमंद कार्रवाई चाहता है।

-अगर पाकिस्तान को गंभीरता दिखानी है तो भरोसेमंद एक्शन होना चाहिए।



tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!