TRENDING TAGS :
पूर्व PM शोक में डूबेः मां का लंदन में निधन, संवेदनाओं का लगा तांता
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मां बेगम शमीम अख्तर ने लंदन में आखरी सांस ली। वह 91 वर्ष की थीं।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मां बेगम शमीम अख्तर ने लंदन में आखरी सांस ली। वह 91 वर्ष की थीं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, बेगम अख्तर की हालत पिछले एक महीने ख़राब चल रही थी।
पीएमएल-एन के उप महासचिव तरार ने दी जानकारी
पीएमएल-एन के उप महासचिव अताउल्लाह तरार ने कहा, “रविवार को लंदन में उन्होंने आखिरी सांस ली।” वह बीती फरवरी में लंदन गई थीं और वहां नवाज और अन्य परिजनों के साथ रह रही थीं।
तरार ने आगे बताया कि बेगम अख्तरके शव को सोमवार को लाहौर परिवार के पास लाया जाएगा। जिसके बाद शरीफ परिवार के जाति उमरा रायविंड स्थित उनके पति मियां शरीफ की कब्र के बगल में दफनाया जाएगा।
नवाज के छोटे भाई अंतिम संस्कार में नहीं होंगे शामिल
वही नवाज के छोटे भाई और पीएमएल-एन के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ को उनकी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पैरोल पर रिहा करने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ एक आवेदन दायर किया जा रहा है। पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ को पाकिस्तान की एक अदालत ने “भगोड़ा” घोषित कर दिया हैं।जिसके बाद उनके मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने की उम्मीद नहीं है।
ये भी पढ़ें : राष्ट्रपति पुतिन को हुई ये खतरनाक बीमारी, राष्ट्रपति पद से देंगे इस्तीफा, दुनिया में हलचल
इन पाकिस्तानी नेताओं ने जताया शोक
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा, प्रधानमंत्री इमरान ख़ान, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो और अन्य राजनेताओं ने नवाज़ की माँ के निधन पर शोक व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें…पानी से निकली मौत: जलने लगी सबकी बॉडी, नई बीमारी से कांपा देश
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!