औकात से बाहर पकिस्तान, बोला 2020 तक 5जी टेक्नोलॉजी कर देंगे लॉन्च

Rishi
Published on: 12 April 2017 7:10 PM IST
औकात से बाहर पकिस्तान, बोला 2020 तक 5जी टेक्नोलॉजी कर देंगे लॉन्च
X

इस्लामाबाद : पड़ोसी देश पाकिस्तान की सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री अनुषा रहमान की माने तो पाकिस्तान फिफ्थ जनरेशन सेल्यूलर सेवाओं का परीक्षण करने वाला पहला दक्षिण एशियाई देश होगा। ये तथ्य यदि सही होते हैं, तो भारत और चीन से वो काफी आगे निकल जाएगा। आपको बता दें भारत में अभी 4 जी सर्विस ही चल रही है।

वहीँ पाक के प्लानिंग, डेवलपमेंट और रिफॉर्म्स मंत्री अहसान इकबाल ने दावा किया कि वह दुनिया में सबसे पहले 5 जी लांच करेंगे जिसकी स्पीड कम से कम 1 जीबी/सेकंड होगी। उन्होंने कहा पाक 2020 तक 5जी टेक्नोलॉजी लॉन्च कर देगा।

रहमान ने कहा पाकिस्तान ने हाल ही में जीएसएमए पुरस्कार जीते हैं और वह मोबाइल टेलीकॉम ऑपरेटर समूहों की सूची में तीसरे स्थान पर रहा। मंत्री ने कहा सरकार एक परियोजना पर काम कर रही है, जिसके तहत 2030 तक हर गांव में प्रति 100 उपभोक्ताओं के लिए कम से कम एक मोबाइल टॉवर की व्यवस्था की जाएगी। पिछले दो वर्षों में ब्रॉडबैंड की पहुंच 27 फीसदी हुई है।

5G में 1GB डाटा एक सेकंड में डाउनलोड होगा। 800 एमबी की एक मूवी 4जी स्मार्टफोन पर जहाँ 8 मिनट में डाउनलोड होती है। वहीँ 5जी में यह 5 सेकंड में डाउनलोड होगी। 4G के मुकाबले 5G तक़रीबन 50 गुना तेज होगा।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!