TRENDING TAGS :
औकात से बाहर पकिस्तान, बोला 2020 तक 5जी टेक्नोलॉजी कर देंगे लॉन्च
इस्लामाबाद : पड़ोसी देश पाकिस्तान की सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री अनुषा रहमान की माने तो पाकिस्तान फिफ्थ जनरेशन सेल्यूलर सेवाओं का परीक्षण करने वाला पहला दक्षिण एशियाई देश होगा। ये तथ्य यदि सही होते हैं, तो भारत और चीन से वो काफी आगे निकल जाएगा। आपको बता दें भारत में अभी 4 जी सर्विस ही चल रही है।
वहीँ पाक के प्लानिंग, डेवलपमेंट और रिफॉर्म्स मंत्री अहसान इकबाल ने दावा किया कि वह दुनिया में सबसे पहले 5 जी लांच करेंगे जिसकी स्पीड कम से कम 1 जीबी/सेकंड होगी। उन्होंने कहा पाक 2020 तक 5जी टेक्नोलॉजी लॉन्च कर देगा।
रहमान ने कहा पाकिस्तान ने हाल ही में जीएसएमए पुरस्कार जीते हैं और वह मोबाइल टेलीकॉम ऑपरेटर समूहों की सूची में तीसरे स्थान पर रहा। मंत्री ने कहा सरकार एक परियोजना पर काम कर रही है, जिसके तहत 2030 तक हर गांव में प्रति 100 उपभोक्ताओं के लिए कम से कम एक मोबाइल टॉवर की व्यवस्था की जाएगी। पिछले दो वर्षों में ब्रॉडबैंड की पहुंच 27 फीसदी हुई है।
5G में 1GB डाटा एक सेकंड में डाउनलोड होगा। 800 एमबी की एक मूवी 4जी स्मार्टफोन पर जहाँ 8 मिनट में डाउनलोड होती है। वहीँ 5जी में यह 5 सेकंड में डाउनलोड होगी। 4G के मुकाबले 5G तक़रीबन 50 गुना तेज होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!