मैं इंग्लैंड भाग जाउंगा, भारत से डरकर भीगी बिल्ली हुये पाकिस्तानी सांसद, PM Modi को लेकर दी ये बात, वीडियो वायरल

Sher Afzal Khan Marwat Viral Video: पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हो गये हैं। पड़ोसी देश को अंदेशा है कि भारत उन पर कभी भी हमला बोल सकता है। इस बीच पाकिस्तान एसेंबली के सदस्य ने कहा अगर भारत-पाकिस्तान के बीच अगर जंग हुई तो वह इंग्लैंड भाग जायेंगे।

Shivam Srivastava
Published on: 4 May 2025 4:12 PM IST
Pak MP Sher Afzal Khan Marwat
X

Pak MP Sher Afzal Khan Marwat (Photo: Social Media)

Sher Afzal Khan Marwat Viral Video: पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हो गये हैं। पड़ोसी देश को अंदेशा है कि भारत उन पर कभी भी हमला बोल सकता है। इसी डर के कारण बड़ी संख्या में पाक नागरिक देश छोड़कर बाहर जा रहे। भारत की तैयारियों से वहां पर हर कोई बेचैन हो रखे हैं। इसी बीच पाकिस्तान एसेंबली के सदस्य के एक बयान ने सोशल मीडिया पर बखेड़ा खड़ा कर दिया है। दरअसल, एक पत्रकार ने उनसे सवाल पूछा कि अगर भारत-पाकिस्तान के बीच अगर जंग हुई तो वह क्या करेंगें तो उन्होंने बड़ी साफगोई से कहा कि मैं तो इंग्लैंड चला जाउंगा

जिसके बाद उनका ये बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। कई लोगों ने पाकिस्तानी सेना पर सेना पर निशाना साधते हुये कहा कि अगर वहां के लोगों को ही सेना पर भरोसा नहीं तो वो जंग कैसे लड़ेंगे। संवाददाता ने जब उनसे आगे पूछा कि क्या भारत के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को संयम बरतना चाहिये तो उन्होंने कहा, मोदी क्या मेरी खाला का बेटा है जो मेरे कहने चलेगा?

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story