TRENDING TAGS :
ट्रंप पर भड़की प्रियंका चोपड़ा, कहा- आप नहीं लगा सकते किसी पर प्रतिबंध
न्यूयार्क: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में प्रबल दावेदार के रूप में उभरकर सामने आए डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ बयान दिया है। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान की निंदा की है जिसमें अमेरिका में मुस्लिम आव्रजकों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही थी। उन्होंने ‘टाइम 100’ समारोह में चरमपंथ के खिलाफ संघर्ष पर अपने विचार साझा किए। प्रियंका चोपड़ा अमेरिकी टेलीविजन श्रंखला ‘क्वांटिको’ की वजह से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय हैं।
और क्या कहा प्रियंका चोपड़ा ने
-मेरा यह मानना है कि आप किसी पर भी प्रतिबंध नहीं लगा सकते।
-एक तरह के लोगों को एक ही तराजू पर तौलना सच में असभ्य बात है।
-आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष इतना जटिल हो चुका है कि आप इस पर किसी भी तरह का चेहरा नहीं चिपका सकते।
-इससे पहले ट्रंप की आलोचना जॉर्ज क्लूनी और उनकी पत्नी अमाल जैसी चर्चित हस्तियां कर चुकी हैं।
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ की तैयारियों में लगी हैं जिसमें उन्हें ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रोन जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ देखा जाएगा।
‘टाइम पत्रिका’ ने दुनिया के 100 सर्वाधिक प्रभावशाली लोगों की सूची में प्रियंका को भी शामिल किया है। इस सूची में ऑस्कर विजेता लियोनाडरे डीकैप्रियो, फेसबुक के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग तथा गायिका निक्की मिनाज एवं ट्रंप का नाम भी शामिल है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!