TRENDING TAGS :
Russia-Ukraine War: रूस का पूर्वी यूक्रेन में बड़ा हमला, 10 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल
Russia-Ukraine War: एक बार फिर रूस ने यूक्रेन पर बड़ा हमला बोला है, जिसमें करीब 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 लोग घायल हुए हैं। घायलों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
(कॉन्सेप्ट फोटो साभार- ट्विटर)
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे जंग के करीब दो महीने से जारी है, लेकिन अब तक यह युद्ध थमने के आसार नहीं नजर आ रहे हैं। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पूर्वी यूक्रेन (Eastern Ukraine) में रूस ने बड़ा हमला किया है, जिसमें करीब 10 की मौत हो गई है, जबकि 15 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं।
Donetsk के गवर्नर ने मंगलवार को कहा कि रूसी सैनिकों ने पूर्वी यूक्रेन के Avdiivka शहर में एक रासायनिक संयंत्र (Chemical Plant) पर गोलाबारी की, जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए और 15 अन्य घायल हो गए। अनुमान जताया जा रहा है कि हादसे में घायल होने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि रूसी सैनिकों को अच्छे से पता था कि कहां हमला करना है। श्रमिकों ने अभी शिफ्ट खत्म ही की थी और बस का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा रूसी अपने अपराधों के लिए भुगतान करेंगे। Donetsk यूक्रेन पर रूस के युद्ध की अग्रिम पंक्ति में है, और लुगांस्क क्षेत्र के साथ-साथ रूस समर्थक अलगाववादी नियंत्रण में है।
पीएम ने की युद्ध रोकने की अपील
बता दें कि यूरोप दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) को रोकने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस जंग का खामियाजा गरीब और विकाशसील देशों को अधिक भुगतना पड़ रहा है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!