92nd Oscar Awards 2020: ऑस्कर नामांकन के लिए यहां देखें पूरी लिस्ट

लिस्ट में बेस्ट फिल्म, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डायरेक्टर जैसी कई कैटेगिरीज शामिल होते हैं। ऑस्कर 2020 में फिल्म जोकर और वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड ने काफी नॉमिनेशन्स हासिल किए हैं और ये दोनों फिल्में कई ऑस्कर अवॉर्ड्स की दावेदार बनी हुई हैं।

SK Gautam
Published on: 13 Jan 2020 9:43 PM IST
92nd Oscar Awards 2020: ऑस्कर नामांकन के लिए यहां देखें पूरी लिस्ट
X

नई दिल्ली: सिने प्रेमियों के लिए यह खुशखबरी से कम नही है कि किस फिल्म को सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स यानि ऑस्कर अवॉर्ड्स से नवाजा जाएगा। जिसकी घोषणा हो चुकी है। 2020 के नॉमिनेशन्स में 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए उन एक्टर्स और फिल्मों का नाम नॉमिनेट किया जा चुका है जो इस साल ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए एक दूसरे से कंपीट करेंगी।

जारी किये गए इस लिस्ट में बेस्ट फिल्म, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डायरेक्टर जैसी कई कैटेगिरीज शामिल होते हैं। ऑस्कर 2020 में फिल्म जोकर और वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड ने काफी नॉमिनेशन्स हासिल किए हैं और ये दोनों फिल्में कई ऑस्कर अवॉर्ड्स की दावेदार बनी हुई हैं।

ये भी देखें : मुशर्रफ पर बड़ी खबर: अदालत ने सुनाया था फांसी का फरमान, लेकिन अब…

जानिए ऑस्कर नॉमिनेशन 2020 की पूरी लिस्ट

बेस्ट फिल्म

  • 1917 (यूनिवर्सल)
  • फोर्ड vs फेरारी (फॉक्स)
  • दि आयरिशमैन (नेटफ्लिक्स)
  • जोजो रैबिट ( फॉक्स सर्चलाइट)
  • जोकर (वार्नर ब्रदर्स)
  • मैरिज स्टोरी (नेटफ्लिक्स)
  • वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड (सोनी)
  • पैरासाइट (नियोन)
  • लिटिन वुमेन (सोनी)

बेस्ट एक्टर

  • एंटोनियो बैंडेरास (पेन एंड ग्लोरी )
  • लियोनार्डो डि कैप्रियो ( वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड) ः
  • एडम ड्राइवर ( मैरिज स्टोरी)
  • वाकीन फिनिक्स (जोकर)
  • जोनाथन प्रेयस (द टू पोप्स)

बेस्ट एक्ट्रेस

  • चार्लीज थेरॉन (बॉम्बशेल)
  • स्कारलेट योहानसन( मैरिज स्टोरी)
  • सिंथिया एरीवो (हैरियट)
  • Saoirse Ronan(लिटिल वुमेन)
  • Renée Zellweger (Judy)

एक्टर इन सपोर्टिंग रोल

  • टॉम हैंक्स ( ए ब्यूटीफुल डे इन नेबरहुड)
  • एल पचीनो (दि आयरिशमैन)
  • जो पेस्की (दि आयरिशमैन)
  • ब्रैड पिट (वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड)
  • एंथनी हॉपकिन्स (द टू पोप्स)
  • एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल
  • मार्गेट रॉबी (बॉम्बशेल)
  • स्कारलेट योहानसन (मैरिज स्टोरी)
  • केथी बेट्स (रिचर्ड ज्वेल)
  • Laura Dern (Marriage Story)
  • Florence Pugh (Little Women)

बेस्ट डायरेक्टर

  • सैम मेंडेस (1917)
  • टॉड फिलिप्स (जोकर)
  • मार्टिन स्कोर्सेसी (दि आयरिशमैन)
  • क्वेंटिन टैरेंटिनो ( वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड)
  • बोंग जून हो (पैरासाइट)

ये भी देखें : बैंको को चूना: किराये पर ATM लेकर करते थे धोखाधड़ी, कर देते थे ट्रांजेक्शन फेल

SK Gautam

SK Gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!