TRENDING TAGS :
ट्रंप सरकार जल्द घटा सकती है भारत पर टैरिफ! 50% से घटकर रह जाएगा सिर्फ 10-15%? जानें पूरा मामला
India US: ट्रंप द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लागू किया गया था, लेकिन मुख्य आर्थिक सलाहकार अनंत नागेश्वरन ने दावा किया है कि टैरिफ बहुत जल्द कम किया जा सकता है।
India-US Trade Relations (PHOTO: social media)
India-US Trade Relations: भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों को लेकर लंबे वक़्त से तनाव देखने को मिला रहा है। विशेषकर जबसे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ को भारत पर लागू किया है तभी से दोनों देशों के बीच दूरियां बढ़ी है। ट्रंप ने भारत पर कुल 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया था, जिस कारण भारतीय निर्यातक गंभीर रूप से प्रभावित हुए। लेकिन अब इस मामले में एक बड़ी राहतभरी खबर सामने आई है। भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) वी. अनंत नागेश्वरन ने दावा कर बताया है कि अमेरिका बहुत जल्द भारतीय वस्तुओं पर से 25 प्रतिशत पेनल्टी टैरिफ हटा सकता है।
30 नवंबर के बाद खत्म हो सकता है पेनल्टी टैरिफ
हाल ही में सामने आयी एक रिपोर्ट के मुताबिक नागेश्वरन ने कहा कि दोनों देशों के बीच राजनीतिक परिस्थितियों के बिगड़ने के कारण अमेरिका ने भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत पेनल्टी टैरिफ लगाया था। लेकिन हाल के दिनों में दोनों देशों के बीच जिस तरह से बातचीत हुई है, उससे यह उम्मीद बढ़ गई है कि यह पेनल्टी टैरिफ 30 नवंबर के बाद ख़त्म किया जा सकता है। हालांकि नागेश्वरन ने यह भी साफ़ किया कि उनके पास इसका कोई ठोस सबूत नहीं है, लेकिन घटनाक्रम को देखते हुए उनका अनुमान है कि अमेरिका इस दिशा में कोई बड़ा कदम उठा सकता है।
भारत-अमेरिका के बीच फिर से शुरू हुई वार्ता
गौरतलब है कि टैरिफ विवाद के कारण भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील लंबे वक़्त से अटकी हुई थी। लेकिन हाल ही में अमेरिकी प्रतिनिधियों ने भारत का दौरा किया और दिल्ली में दोनों देशों के बीच वार्ता हुई। यह बातचीत बेहद सकारात्मक बताई जा रही है और उम्मीद भी की जा रही है कि आगामी दिनों में व्यापारिक संबंधों में नई ऊर्जा देखने को मिलेगी।
क्या केवल 10 से 15 प्रतिशत रह जाएगा टैरिफ?
आपको बता दे, अमेरिका ने पहले भारत पर केवल 25 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाया था। इसके बाद रूस से तेल खरीदने के कारण भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत पेनल्टी टैरिफ भी लगाया गया। इस तरह कुल मिलाकर भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लागू हो गया। अब यदि अमेरिका 25 प्रतिशत पेनल्टी टैरिफ हटा लेता है तो यह कम होकर 25 प्रतिशत रह जाएगा। वहीं, यदि भारत और अमेरिका के बीच रेसिप्रोकल टैरिफ पर भी सहमति बनी तो यह और कम होकर मात्र 10 से 15 प्रतिशत तक रह सकता है। हालांकि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
किन सेक्टरों पर पड़ा सबसे अधिक प्रभाव
टैरिफ के कारण से भारत के कई निर्यात सेक्टर गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं। अमेरिका भारत के लिए सबसे बड़ा निर्यात बाजार के रूप में देखा जाता है, लेकिन टैरिफ बढ़ने से निर्यात में गिरावट आई है। टेक्सटाइल और गारमेंट्स, जेम्स एंड ज्वेलरी, केमिकल्स, लेदर गुड्स और सीफूड सेक्टर को इसका सबसे अधिक नुकसान झेलना पड़ा। निर्यातकों का कहना है कि यदि टैरिफ कम होते हैं तो इन सेक्टरों में फिर से तेजी देखने को मिल सकती है।
अब मिल सकती है राहत
मुख्य आर्थिक सलाहकार का यह बयान भारतीय उद्योग जगत के लिए बड़ी राहत की खबर लेकर आया है। यदि अमेरिका सच में 25 प्रतिशत पेनल्टी टैरिफ हटा देता है और टैरिफ 10 से 15 प्रतिशत तक आ जाता है, तो इससे भारत के निर्यात को बड़ा सहारा मिलेगा। साथ ही आगामी दिनों में दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध और भी मजबूत हो सकते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!