TRENDING TAGS :
बांग्लादेश में अमेरिकी सैन्य हलचल तेज, अचानक उतरे फाइटर जेट्स, होटल में छिपे सैनिक
अमेरिकी अधिकारी बांग्लादेशी सेना संग संयुक्त अभ्यास के लिए चटगांव पहुंचे हैं। यह दौरा उस अमेरिकी अफसर की संदिग्ध मौत के कुछ दिन बाद हुआ, जिसकी लाश ढाका के होटल में मिली थी।
अमेरिका के फाइटर जेट्स और एक सी-130जे हर्कुलस सैन्य विमान अचानक बांग्लादेश के चटगांव में उतरे हैं। अमेरिकी सैनिकों का एक दल चटगांव स्थित फाइव स्टार होटल रेडिसन ब्लू में ठहरा है, जहां पहले से ही उनके लिए 85 कमरे बुक किए गए थे। लेकिन हैरानी की बात यह है कि होटल के गेस्ट रजिस्टर में किसी भी अमेरिकी सैनिक का नाम दर्ज नहीं है।
बताया जा रहा है कि ये सैनिक बांग्लादेशी सेना के साथ एक संयुक्त सैन्य अभ्यास में भाग लेने के लिए आए हैं। शेख हसीना सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश और अमेरिका के बीच सैन्य सहयोग में तेजी आई है। रिपोर्टों के मुताबिक, 10 सितंबर को करीब 120 अमेरिकी सैन्य अधिकारी और वायुसेना कर्मी ढाका से यूएस-बांग्लादेश एयरलाइंस की एक उड़ान से चटगांव पहुंचे और रेडिसन ब्लू होटल में चेक-इन किया।
इनका यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब कुछ ही दिन पहले, 31 अगस्त को ढाका के वेस्टिन होटल में अमेरिकी स्पेशल फोर्स कमांड के अधिकारी टेरेंस अर्वेले जैक्सन (उम्र 50 वर्ष) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया था। वे अप्रैल 2025 से बांग्लादेश में थे। इस घटना पर न तो अमेरिका और न ही बांग्लादेश सरकार ने कोई आधिकारिक टिप्पणी की है। इसके अलावा, 14 सितंबर को मिस्र की वायुसेना का एक परिवहन विमान चटगांव के शाह अमानत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। इसके अगले ही दिन अमेरिकी सैनिकों ने बांग्लादेश वायुसेना के पटेंगा एयरबेस का दौरा किया।
इससे पहले अमेरिकी सेना ने बांग्लादेशी सेना के साथ "टाइगर लाइटनिंग" और "ऑपरेशन लाइटनिंग" जैसे दो संयुक्त अभ्यासों में भाग लिया था, जिनका उद्देश्य शांति स्थापना अभियानों की तैयारी को मज़बूत करना और दोनों देशों की सेनाओं के बीच सामंजस्य को बढ़ाना था। अधिकारियों के अनुसार, इन अभ्यासों के जरिए क्षेत्रीय सुरक्षा को मज़बूत करने और यह पहचानने का प्रयास किया जा रहा है कि अमेरिका किन क्षेत्रों में बांग्लादेशी सेना को सहयोग दे सकता है। बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बनी अंतरिम सरकार के तहत वाशिंगटन और ढाका के बीच सैन्य और रणनीतिक संबंध तेज़ी से बढ़े हैं। यह सरकार अगस्त 2024 में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद अस्तित्व में आई थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!