चीन में जबरदस्त हिंसा, कोरोना प्रभावित हुबेई से भाग रहे लोग, जानिए क्यों

कोरोना वायरस की मार झेल रहे चीन में जबरदस्त हिंसा हुई है। कोरोना प्रभावित हुबेई से लोग बाहर जाना की कोशिश कर रहे हैं जिसके बाद भीड़ और जाम की स्थिति पैदा हो गई। इसके बाद जमकर हिंसा हुई है।

Dharmendra kumar
Published on: 28 March 2020 9:35 PM IST
चीन में जबरदस्त हिंसा, कोरोना प्रभावित हुबेई से भाग रहे लोग, जानिए क्यों
X

बीजिंग: कोरोना वायरस की मार झेल रहे चीन में जबरदस्त हिंसा हुई है। कोरोना प्रभावित हुबेई से लोग बाहर जाना की कोशिश कर रहे हैं जिसके बाद भीड़ और जाम की स्थिति पैदा हो गई। इसके बाद जमकर हिंसा हुई है।

गौरतलब है कि इस दौरान चीन ने लॉकडाउन में ढील दी हुई है। एक विदेशी मीडिया ने चीनी सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर डाली गई कुछ वीडियोज का हवाला देते हुए शुक्रवार को कहा था कि हुबेई को पड़ोसी प्रांत जियांगशी से जोड़ने वाले पुल पर भी हिंसा हुई थी।

यह भी पढ़ें...कोरोना: ब्राजील के राष्ट्रपति ने दिया शर्मनाक बयान, कहा- लोग तो मरेंगे…

ऑनलाइन वीडियोज में यह साफ दिख रहा है कि भारी भीड़ लॉकगेट को खोलने के लिए चिल्ला रही है। पुलिस की कुछ गाड़ियों को भी पलट दिया गया है। स्थानीय मीडिया में बताया गया है कि ये हिंसा तब फैली, जब अधिकारियों ने पुलिस को ब्रिज पर तैनात कर दिया और लोगों की हुबेई से जियागशी प्रांत में एंट्री बंद कर दी। टोल बूथ पर मौजूद एक काम करने वाले हुआंग ने द ग्लोब एंड मेल को शुक्रवार को दिए इंटरव्यू में बताया कि ये झड़प शाम तीन बजे से 6 बजे के बीच हुई।

सरकारी मीडिया ने झड़प को बताया खेदजनक

हुआंग ने बताया कि ये सब ब्रिज के बीच में हुआ, जहां रास्ता ब्लॉक कर के लोगों को आगे जाने से रोका जा रहा था। शुक्रवार शाम को डिजिटल मैपिंग ऐप्स में दिखा कि ब्रिज को कंस्ट्रक्शन के लिए दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है। वीबो पर चीन के सरकारी मीडिया ने कहा कि ब्रिज पर हुई झड़प खेदजनक है।

यह भी पढ़ें...जेलों को कोरोना से बचाएंगी योगी सरकार, 11 हजार कैदियों की होगी रिहाई

खोल दिया गया है लॉकडाउन

सरकार की आधिकारिक पॉलिसी के मुताबिकजो लोग वुहान के बाहर रहते हैं और स्वस्थ हैं, वह बुधवार से ही कहीं भी आ जा सकते हैं। अथॉरिटीज ने रेलवे को दोबारा शुरू कर दिया है, लंबी दूरी की बसें भी शुरू कर दी गई हैं और शुक्रवार तक सभी हाईवे खोल दिए गए हैं। पिछले हफ्तों में हुबेई में सिर्फ एक मामला सामने आया है। हुबेई में अब तक करीब 68000 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 3174 की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें...लॉकडाउन के चलते दुकानों पर मची लूट, आटा 40 तो दाल 150 रुपये किलो

8 अप्रैल को खत्म होगा हुबेई का लॉकडाउन

शुक्रवार को अथॉरिटीज ने रिस्क की कैटेगरी को हाई रिस्क से घटाकर मीडियम रिस्क पर कर दिया है। 8 अप्रैल को हुबेई का लॉकडाउन खुलने वाला है। बता दें कि अब तक चीन में 81 हजार से भी अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जबकि करीब 3300 की मौत हो चुकी है।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!