जानिए कहां फल को बम की तरह पेंट कर लुटेरे ने 2 बार लूट लिया बैंक?

बैंक लूटने वाले बदमाश की पहचान उजागर होने के बाद उसके आपराधिक रिकॉर्ड भी लोगों के सामने आ गए। आरोपी लूट के मामले में पहले भी 3 साल जेल की सजा काट चुका था और लोगों को ग्रेनेड का डर दिखकर 5 लाख रुपये से ज्यादा की रकम लूट चुका था।

Aditya Mishra
Published on: 15 Jun 2019 10:18 PM IST
जानिए कहां फल को बम की तरह पेंट कर लुटेरे ने 2 बार लूट लिया बैंक?
X

नई दिल्ली: इजरायल से एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां एक लुटेरे ने एवोकैडो नाम के एक फल को पहले पेंट किया फिर उसे ग्रेनेड बम की शक्ल दे दी उसके बाद दो बार बैंक लूट ली। आरोपी ने सबसे पहले बेदौं नाम के गांव में बियरशीबा शॉपिंग मॉल की पोस्टल बैंक की शाखा में पहुंचा और ग्रेनेड फेंकने की धमकी देने लगा।

ये भी पढ़ें...अजब गजब:यहां कपड़े बताएंगे महिलाओं की उम्र, सरकार ने जारी किया फरमान

उसने कैशियर को एक नोट दिखाया जिसमें लिखा था कि जितना भी कैश हो वो उसे दे दिया जाए। जब कैशियर ने मना किया तो दूसरे हाथ में फल को ग्रेनेड की तरह दिखाकर बदमाश ने कहा, पैसे जल्दी बैग में डालो वरना इस ग्रेनेड को यहीं फेंक दूंगा। फल को बम समझकर कैशियर ने तुरंत रुपये बैग में डाल दिए जिसे लेकर आरोपी वहां से भाग निकला।

ये भी पढ़ें...अजब गजब: यहां लोग देते हैं दहेज में सांप, जो नहीं देते उनकी बेटी रहती है कुंवारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बदमाश ने बैंक से करीब 3 लाख 9 हजार रुपये लूट लिए थे। बाद में बैंककर्मियों को पता चला कि जिस ग्रेनेड का डर दिखाकर वो बैंक लूटने आया था असल में वो एवोकैडो फ्रूट था।

इस तरह एक बार डकैती में सफल होने के बाद दूसरी बार फिर उसने उसी फल की मदद से बैंक लूट को अंजाम देने का मन बनाया और डकैती के लिए बैंक पहुंच गया।

वहां से उसने ग्रेनेड का डर दिखाकर फिर 2 लाख 32 हजार रुपये लूट लिए। कैप चश्मा और चेहरे को ढककर लूट को अंजाम देने वाले अपराधी को इस बार बैंक के कैशियर ने उसकी आंखों से पहचान लिया क्योंकि उसने अपना चश्मा उतार लिया था।

बैंक लूटने वाले बदमाश की पहचान उजागर होने के बाद उसके आपराधिक रिकॉर्ड भी लोगों के सामने आ गए। आरोपी लूट के मामले में पहले भी 3 साल जेल की सजा काट चुका था और लोगों को ग्रेनेड का डर दिखकर 5 लाख रुपये से ज्यादा की रकम लूट चुका था।

ये भी पढ़ें...अजब-गजब: एक ऐसी दरगाह, जहां ज़ायरीन को डंक नहीं मारते हैं बिच्छू

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!