19 october se 25 october-2025 ka Saptahik Rashifal:कैसा गुजरेगा यह सप्ताह, जानिए साप्ताहिक राशिफल

19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 तक का साप्ताहिक राशिफल 19 october se 25 october-2025 ka Saptahik Rashifal: जानिए ग्रहों की चाल से मेष से मीन तक सभी राशियों के प्रेम, करियर, धन और स्वास्थ्य में क्या रहेगा खास।

Suman  Mishra
Published on: 18 Oct 2025 7:33 AM IST
19 october se 25 october-2025 ka Saptahik Rashifal:कैसा गुजरेगा यह सप्ताह, जानिए साप्ताहिक राशिफल
X

19 October Se 25 October 2025 Ka Saptahik Rashifal 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 साप्ताहिक राशिफल :अक्टूबर का यह सप्ताह मेष से मीन राशि के जातक के लिए बिजनेस सेहत और प्यार को लेकर साप्ताहिक भविष्यफल में आने वाला सप्ताह कैसा रहेगा, इस सप्ताह का पढ़ें साप्ताहिक लव राशिफल... साप्ताहिक बिजनेस राशिफल, साप्ताहिक राशिफल - NewsTrack का लव साप्ताहिक राशिफल ) ग्रह गोचर आधारित होता है। इसके आधार पर जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी होती है।

साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह दीपावाली भाइदूज में व्यस्त रहेेंगे, जानिए साप्ताहिक राशिफल...

साप्ताहिक मेष राशिफल 19 October Se 25October 2025( Aries Horoscope Weekly )

मेष राशि इस सप्ताह इस राशि के जातक समय लाभदायक ग्रह स्थिति बनी हुई है। वित्तीय संबंधी योजनाओं पर ध्यान दें। माता-पिता के आशीर्वाद से आप सफलता के शिखर को चूमेंगे। पार्टनर के साथ आपके संबंधों में मधुरता आएगी।

मेष राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह जातक निजी संबंध सुखद रहने वाला है। जीवनसाथी और परिवार का सहयोग प्राप्त होगा।
मेष राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह शनिवार और मंगलवार के दिन गरीबों को दान दें।
मेष राशि शुभ अंक (Lucky Number) 1
मेष राशि शुभ दिन (Lucky Days) मंगलवार

साप्ताहिक वृष राशिफल 19 October Se 25 October 2025 (Taurus Horoscope Weekly)

वृष राशि इस सप्ताह जातककोई भी नया निर्णय लेने के लिए अभी समय ज्यादा अनुकूल नहीं है। बेहतर होगा कि किसी भी पॉलिसी अथवा प्रॉपर्टी आदि में निवेश संबंधी गतिविधि को आज टाल दें।।

वृष राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह जातक परिवार के साथ समय बिताने में आप असफल रहेंगे और आपके पार्टनर के नाख़ुश रहने का एक कारण यह भी हो सकता है।
वृष राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह देवी कवच व हनुमान चालीसा का पाठ करें
वृष राशि शुभ अंक (Lucky Number) 3
वृष राशि शुभ दिन (Lucky Days) गुरुवार

साप्ताहिक मिथुन राशिफल 19 October Se 25 October 2025 ( Gemini Horoscope Weekly)

मिथुन राशि यह सप्ताह जातक सप्ताह जातक जल्दी सफलता हासिल करने के चक्कर में गैरकानूनी कार्यों की तरफ आकर्षित होने की बजाय अपने भविष्य पर फोकस रहें।अपनी ऑफिशियल बातें किसी से भी शेयर न करें।

मिथुन राशि प्यार- परिवार ( Love& Family)इस सप्ताह जातक परिवार के साथ कुछ यादगार पल बिताएंगे। साथी से वाद-विवाद का हल बातचीत से ही होगा।
मिथुन राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह हरे रंग के वस्त्र और चूड़ियां दान करें, प्रेम सफल होगा, सौभाग्य बढ़ेगा।
मिथुन राशि शुभ अंक (Lucky Number) 5
मिथुन राशि शुभ दिन (Lucky Days) बुधवार

साप्ताहिक कर्क राशिफल 19 October Se 25 October 2025 (Cancer Horoscope Weekly)

कर्क राशि इस सप्ताह इस राशि के जातक व्यवसाय में कुछ मंदी का असर रह सकता है, लेकिन थोक संबंधी कारोबार मुनाफा कमा लेंगे।अपनी शिक्षा के अनुरूप कोई बेहतरीन जॉब मिलने की संभावना है। नौकरीपेशा लोगों के स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं।

कर्क राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह जातक लव लाइफ में नयी ऊर्जा का संचार होगा। लव पार्टनर को महंगा उपहार दे सकते हैं । यदि आप प्यार के बंधन को शादी में बांधना चाहते हैं तो अनुकूल है।।
कर्क राशि उपाय ( Remedy) जातक इस सप्ताह दिवाली भाई दूज का त्योहार मनाये
कर्क राशि शुभ अंक (Lucky Number)4
कर्क राशि शुभ दिन (Lucky Days) गुरुवार

साप्ताहिक सिंह राशिफल 19 October Se 25 October 2025 (Leo Horoscope Weekly)

सिंह राशि इस सप्ताह इस राशि के जातक परिवार के आपसी तालमेल से घर में उचित व्यवस्था बनी रहेगी। प्रेम संबंधों से दूरी बनाकर रखें।बदलते वातावरण का प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ेगा। इसलिए बहुत अधिक सावधानी रखना अति आवश्यक है।

सिंह राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) जातक ऐसे नए प्रेमी जोड़ों में नज़दीकियां बढ़ेंगी और रिश्ते गहरे होंगे।जीवनसाथी में बदलाव आने से आर्थिक रुप से फायदा होगा और घर में खुशहाली का माहौल भी बनेगा।

सिंह राशि उपाय ( Remedy)पूजा स्थल पर लक्ष्मी यंत्र स्थापित करें और गाय को हरा चारा खिलायें।
सिंह राशि शुभ अंक (Lucky Number) 8
सिंह राशि शुभ दिन (Lucky Days) गुरुवार

साप्ताहिक कन्या राशिफल 19 October Se 25 October 2025 (Weekly Virgo Horoscope )

कन्या राशि इस सप्ताह इस राशि के जातक दिन तीव्र गति और त्वरित निर्णयों से भरपूर रहेगा। परिवार में किसी अचानक उठे मुद्दे पर माहौल तेजी से बदल सकता है। बुजुर्गों की राय किसी तनावपूर्ण स्थिति में संतुलन लाएगी।

कन्या राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह जातक जो लोग नए रिलेशनशिप में हैं या अभी-अभी हाल के दिन में एक दूजे के दिल करीब आए हैं उनके लिए यह शुभ समय है
कन्या राशि उपाय ( Remedy) जातक गणेश पूजा करें दान दे। सारे काम बनेंगे
कन्या राशि शुभ अंक (Lucky Number) 2
कन्या राशि शुभ दिन (Lucky Days) बुधवार

साप्ताहिक तुला राशिफल 19 October Se 25 October 2025 ( Weekly Libra Horoscope )

तुला राशिफल इस सप्ताह इस राशि के जातक बच्चे किसी प्रतियोगिता या तर्कपूर्ण गतिविधि में सक्रिय रहेंगे। गृहिणियों को अचानक आए अतिथि या परिस्थिति में तुरंत निर्णय लेने होंगे। आर्थिक दृष्टि से कोई अप्रत्याशित खर्च उभर सकता है। व्यापार में किसी अनुबंध पर तुरंत प्रतिक्रिया देनी पड़ सकती है।

तुला राशि प्यार- परिवार ( Love& Family)इस सप्ताह जातक परिवार में आपसी प्यार और सम्मान बना रहेगा। इसके अलावा आपको परिवार के हर सदस्य से पूरा सपोर्ट मिलेगा।
तुला राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह जातक नियमित रूप से आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
तुला राशि शुभ अंक (Lucky Number) 6
तुला राशि शुभ दिन (Lucky Days) शुक्रवार

साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 19 October Se 25 October2025 (Scorpio Horoscope Weekly )

वृश्चिक राशि के जातक रिश्तेदारों में किसी बात को लेकर बहस के हालात बन सकते हैं। पूरे दिन में ऊर्जा ऊँची पर वातावरण थोड़ा तनावपूर्ण रह सकता है।कानूनी क्षेत्र में कार्यरत लोगों को अचानक आए जटिल केस पर तुरंत प्रतिक्रिया देनी होगी।

वृश्चिक राशि प्यार: इस सप्ताह प्रेम-संबंधों की बात है तो आपको थोड़ा सतर्क रहने की दरकार है।
वृश्चिक राशि उपाय: इस सप्ताह जातक विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें
वृश्चिक राशि शुभ अंक: 9
वृश्चिक राशि शुभ रंग: शुक्रवार

साप्ताहिक धनु राशिफल 19 October Se 25 October 2025 (Sagittarius Horoscope Weekly)

धनु राशि के जातक इस सप्ताह आपातकालीन स्थिति में त्वरित निर्णय लेने की आवश्यकता होगी। तकनीकी क्षेत्र में किसी चुनौतीपूर्ण समय सीमा को समय से पहले पूरा करना पड़ेगा। नौकरी में वरिष्ठों के आदेशों पर तुरंत कार्रवाई करनी पड़ेगी।

धनु राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) जातक का यह सप्ताह आपका पार्टनर आपको किसी बात से ठेस पहुँचा सकता है। अहंकार के कारण आपके रिश्तों में दरार भी आ सकती है, इसलिए अहंकार और ग़ुस्से से दूर रहें।
धनु राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह जातक आय वृद्धि संबंधों में मंजबूती के लिए गणेश जी और दुर्गा देवी का पूजन करें।
धनु राशि शुभ अंक (Lucky Number) 5
धनु राशि शुभ दिन (Lucky Days) गुरुवार

साप्ताहिक मकर राशिफल 19 October Se 25 October2025 ( Capricorn Horoscope Weekly)

मकर राशि इस राशि के जातक इस सप्ताह रिश्तों में अचानक बातचीत गहरी या टकराव भरी हो सकती है। सिंगल को किसी नई मुलाकात में तीव्र आकर्षण महसूस होगा। विवाहित लोगों को साथी के साथ किसी विषय पर वाद-विवाद हो सकता है। भावनाओं में स्पष्टता बनाए रखना जरूरी होगा।

मकर राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह परिवार में किसी बात को लेकर वाद-विवाद होने की संभावना है। बड़े भाइयों के साथ संबंधों में मधुरता आए
मकर राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह आवंला के पेड़ में दीपदान करें
मकर राशि शुभ अंक (Lucky Number) 4
मकर राशि शुभ दिन (Lucky Days) सोमवार

साप्ताहिक कुंभ राशिफल 19 October Se 25 October 2025( Aquarius Horoscope Weekly)

कुंभ राशि इस सप्ताह इस राशि के जातक मनोबल ऊंचा रहेगा एवं प्रयासों में सफलता मिलेगी। कानूनी मामलों में सफलता प्राप्त होगी एवं यात्राएं सुखद होंगी। नए संपर्क बनेंगे। दोपहर में ऐसे लोग मिलेंगे जो गलत प्रेरणा देंगे, उनसे बचकर रहें।

कुंभ राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह जातक निजी और पारिवारिक जीवन में ग्रहों की शुभ स्थिति आपके दांपत्य जीवन में अनुकूलता आने के संकेत दे रही है
कुंभ राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह इस राशि के जातक तुलसी की सेवा करें
कुंभ राशि शुभ अंक (Lucky Number) 8
कुंभ राशि शुभ दिन (Lucky Days) शनिवार

साप्ताहिक मीन राशिफल 19 October Se 25 October2025 (Pisces Horoscope Weekly )

मीन राशि इस सप्ताह इस राशि के जातकरहस्य की बातें प्रकट हो सकती हैं, अत: सावधान रहें। आय के मामले भी कमजोर हो सकते हैं। शाम को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। लाभ की स्थिति मजबूत होगी।अधिकारियों के कारण परेशानी हो सकती है। नौकरी में स्थानांतरण का योग है। व्यापार उत्तम रहेगा।

मीन राशि प्यार- परिवार ( Love& Family)इस सप्ताह पार्टनर से ब्रेकअप भी हो सकता है।अगर आप अविवाहित हैं और कोई आपको भा गया है तो आप उसे प्रपोज़ कर सकते हैं।
मीन राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह कार्तिक महात्मय की कथा का श्रवण करें
मीन राशि शुभ अंक (Lucky Number) 1
मीन राशि शुभ दिन (Lucky Days) गुरुवार

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Saptahik Rashifal 19 October se 25 October 2025 ,Weekly Horoscope in Hindi,Love Rashifal 19October se 25 October 2025,Career Horoscope Hindi,Mesh se Meen Weekly Rashifal,19October se 25 October 2025 Weekly Horoscope 19 October se 25 October 2025 Ka Love Saptahik Rashifal

1 / 6
Your Score0/ 6
Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!