Daily Astrology Tips: घर में अशांति, पैसे की कमी,बीमारी से है परेशान, तो जानिए धनवान बनने के ज्योतीषिय उपाय

Daily Astrology Tips :सद्मार्ग में चलने के बाद भी लोग परेशान रहते है। घर में अशांति बनी रहती है और धन की कमी हमेशा खलती रहती है, ऐसे में कुछ ज्योतिष में उपाय बताये गये है जिन्हें करने से समस्या से निजात मिलता है....

Suman  Mishra
Published on: 4 Aug 2025 9:00 AM IST
Daily Astrology Tips: घर में अशांति, पैसे की कमी,बीमारी से है परेशान, तो जानिए धनवान बनने के ज्योतीषिय उपाय
X

dhanwan banane ke upaay : पैसे वाला बनने की ख्वाहिश हर व्यक्ति की होती है। सब यही चाहते है कि घर खुशियों से भरा रहे, सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा का वास रहें, लेकिन सबके लिए यह सब आसान नहीं होता है।। परिवार में छोटे-छोटे झगड़े, आर्थिक तंगी, या बच्चों की पढ़ाई से जुड़ा तनाव जीवन में समृद्धि और खुशहाली के लिए ज्योतिष के कुछ उपाय किये जाये तो गरीबी और तंगहाली दूर होती है। जानते है पूरे सप्ताह क्या करें जीवन खुशहाल रहे।

दैनिक उपाय

घर में रोज सुबह और शाम घी या तेल का दीपक जलाएं, इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार रहेगा, दीपक को पूजास्थल, तुलसी के पास या मुख्य दरवाजे पर जलाए

हर रोज अपने दरवाजे के सामने साफ करके स्वास्तिक बनाए और पूजन करो। देहलीज की पूजा करने से आपके घर में लक्ष्मी का वास होगा।

हर दिन पहली रोटी जो बने वो गाय को दें। उसमे गुड़ जरूर रखे। जो अपने घर में बनी सबसे पहली रोटी गाय को खिलाता है उसके घर से कभी लक्ष्मी नहीं जाती।

सप्ताह में कभी भी चाहे शुक्रवार को पांच कोड़ी लें, थोड़ी केसर, एक चांदी का सिका लाल रंग के कपडे में बांध लें। अष्टलक्ष्मी के नाम से पूजन करें। तिजौरी में धन की कमी नहीं होगी।

किसी भी दिन या खास तिथि पर चावल दान दें, या आटा दान दें, तिल दान दे, या किसी भूखे को खाना खेला दे। जो अन्न दान देता है उसके घर पर कभी लक्ष्मी नहीं घटती।

सोमवार के दिन देवी दुर्गा और शिवजी की पूजा करें। मंगलवार को हनुमान चालीसा पढ़ें।

धनवान रहेंगे हरदम

शुक्रवार के दिन पीपल के वृक्ष की जड़ में दीपक प्रज्जवलित करें। जो ऐसा करता है उनके घर में कभी धन की कमी नहीं होती।

बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करें गुड़ चने का प्रसाद भोग लगायें। और उस प्रसाद को कन्याओं में बाँट दें। कभी भी धन की कमी नहीं होगी।

कमलगट्टे की माला से शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के बीज मंत्र का जाप करें , बीज मंत्र ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये नमः इस मंत्र का जप हर दिन करें, लक्ष्मीजी घर में विराजमान रहेंगी।

साल के हर खास दिन तिथि पर श्री सूक्तम या विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करवाये, इस से आपके जीवन में और घर में कभी भी दरिद्रता नहीं आएगी।

एक पीले रंग के कपडे में तीन मुठी चावल , सात तांबे के सिक्के, पांच गोमती चक्र, पीले रंग का सवा मीटर कपडा में सभी चीज़े रख कर गुरुवार के दिन लक्ष्मी जी के 108 नाम या तीन माला ऊँ श्रीं नमः का जाप करें। औ।

हर परेशानी होगी दूर

इसके अलावा जब कठिन स्थिति में हो तब भगवान शिव के मंदिर में शिवलिंग विराजमान हो अशोक सुंदरी के स्थान पर अपने हाथ की तीन उँगलियाँ स्पर्श करते हो न में शिव का स्मरण करें और अपने मन की बात कह देने से हमारी समस्या हमारी परेशानी समाप्त होती है।

तुलसी को लक्ष्मी जी का स्वरूप माना गया है। घर में तुलसी का पौधा होना अत्यंत शुभ होता है। हर रोज सुबह तुलसी पर जल चढ़ाकर दीपक लगाएं और “ॐ तुलस्यै नमः” मंत्र का 11 बार जाप करें।र बीमारियाँ भी दूर होंगी।

हवन करने से न केवल धार्मिक पुण्य मिलता है बल्कि घर भी शुद्ध होता है। आप छोटे स्तर पर घर में कपूर, लौंग, घी और हवन सामग्री से एक साधारण हवन कर सकते हैं। इससे तनाव और मानसिक दबाव भी कम होता है।

शनिवार को “ॐ शं शनैश्चराय नमः” का 108 बार जाप करें। यह शनि दोष को दूर करता है और घर में स्थायित्व लाता है। साथ ही शनिवार को काले तिल, तेल और लोहे का दान भी करें।

वास्तु के अनुसार, घर की दक्षिण दिशा में गंदगी या भारी सामान रखने से घर में कलह और अशांति बनी रहती है इसे कम करे अच्छा रहेगा

नोट : ये जानकारियां धार्मिक आस्था और मान्यताओं पर आधारित हैं। Newstrack.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।इसे सामान्य रुचि को ध्यान में रखकर लिखा गया है

1 / 6
Your Score0/ 6
Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!