TRENDING TAGS :
Numerology: पल भर का होता है इस मूलांक के लोगों का गुस्सा, प्यार के आगे तुरंत झुका लेते हैं सिर
Numerology: अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 1 बनता है। आइए विस्तार से जानते हैं कि मूलांक 1 वाले जातकों का स्वभाव कैसा होता है।
Numerology
Numerology: अंक ज्योतिष (Numerology) में हर मूलांक व्यक्ति के स्वभाव, सोच और व्यवहार के बारे में गहराई से जानकारी देता है। किसी का मूलांक उसकी जन्मतिथि से निकाला जाता है और यही अंक उस व्यक्ति की पर्सनालिटी, उसके गुस्से, भावनाओं और रिश्तों में व्यवहार का खुलासा करता है। आज हम बात करेंगे मूलांक 1 वालों की, जिन्हें अक्सर थोड़ा नकचढ़ा, जिद्दी और गुस्सैल माना जाता है। लेकिन यह केवल उनकी बाहरी छवि होती है। भीतर से ये लोग बेहद प्यारे, ईमानदार और सच्चे दिल वाले होते हैं। अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 1 बनता है। आइए विस्तार से जानते हैं कि मूलांक 1 वाले जातकों का स्वभाव कैसा होता है।
गुस्सा जल्दी आता है लेकिन उतनी ही जल्दी शांत भी हो जाता है
मूलांक 1 वाले जातकों की सबसे बड़ी खूबी और कमजोरी दोनों ही उनका गुस्सा है। इन्हें छोटी-छोटी बातों पर भी गुस्सा आ सकता है, खासकर तब जब कोई उनकी बात न माने या उन्हें नज़रअंदाज़ करने लगे। हालांकि, इनका गुस्सा ज्यादा देर तक टिकता नहीं है। जैसे ही इन्हें अहसास होता है कि गुस्से से रिश्ते बिगड़ सकते हैं, ये तुरंत शांत होकर खुद आगे बढ़कर माफी भी मांग लेते हैं।
रिश्तों और प्यार को देते हैं सबसे ज्यादा महत्व
इन जातकों के लिए रिश्ते और प्यार सबसे अहम होते हैं। जब बात पार्टनर की आती है, तो ये गुस्सा छोड़कर प्यार का रास्ता चुन लेते हैं। अगर कभी रिश्ते में बहस या तकरार हो भी जाए, तो ये जल्दी ही झुक जाते हैं, क्योंकि इनके लिए रिश्तों की मिठास गुस्से से कहीं ज्यादा कीमती होती है। पार्टनर के लिए इनका प्यार सच्चा और गहरा होता है।
नकचढ़े लेकिन आत्मविश्वासी
मूलांक 1 वाले जातक थोड़े नकचढ़े यानी अपने तरीके से जीने वाले होते हैं। इन्हें खुद पर भरोसा रहता है और यह भरोसा ही इन्हें भीड़ से अलग बनाता है। अक्सर इनकी यह आत्मविश्वास से भरी पर्सनालिटी लोगों को एटीट्यूड जैसी लग सकती है, लेकिन दरअसल ये अपनी सेल्फ-रिस्पेक्ट को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं।
जन्मजात लीडरशिप क्वालिटी
इस मूलांक वाले लोग प्राकृतिक रूप से लीडरशिप क्वालिटी रखते हैं। ये हर काम में आगे रहना चाहते हैं और अपनी मेहनत और लगन से सफलता हासिल करते हैं। इनकी पर्सनालिटी बेहद अट्रैक्टिव होती है और जहां भी जाते हैं, सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं। इनसे एक पॉजिटिव वाइब निकलती है, जिससे लोग सहज ही प्रभावित हो जाते हैं।
मूलांक 1 वालों के लिए खास सलाह
मूलांक 1 वाले जातकों को चाहिए कि वे अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना सीखें और हर बात को दिल पर न लें। अगर ये अपनी भावनाओं और इमोशनल साइड को समझदारी से संभाल लें, तो ये न सिर्फ रिश्तों में बल्कि करियर और जीवन के हर क्षेत्र में संतुलन बनाकर बड़ी सफलता पा सकते हैं।
मूलांक 1 वाले जातक बाहर से भले ही थोड़े सख्त या गुस्सैल नजर आएं, लेकिन भीतर से वे बेहद मासूम, सच्चे और प्यार करने वाले होते हैं। ये रिश्तों को संजोकर रखने में विश्वास करते हैं और जब भी गलती हो जाए, तो तुरंत उसे सुधारने की कोशिश करते हैं। यही गुण इन्हें खास और सबसे अलग बनाते हैं।
Disclaimer: यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है। हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है। NEWSTRACK इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता इसकी पुष्टि नहीं करता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!







