Rashi Personality Astrology बातों में माहिर, इन राशियो को हल्के में नहीं लें,इनसे रहे हरदम सावधान! मौका मिलते ही करते है वार

Rashi Personality Astrology हम कुछ ऐसे लोगों से दोस्ती कर बैठते है, जिनसे धोखाा खाने के बाद आंखे खुलती है। ऐसे लोग सेल्फ सेंट्रिक होते है। ऐसे लोगों को पहचानने के लिए हम ज्योतिष का थोड़ा सहारा ले सकते है। जानते है कि कौन सी राशियां मतलबी होती है..

Suman  Mishra
Published on: 22 July 2025 8:38 AM IST (Updated on: 23 July 2025 10:06 AM IST)
Rashi Personality Astrology बातों में माहिर, इन राशियो को हल्के में नहीं लें,इनसे रहे हरदम सावधान! मौका मिलते ही करते है वार
X

Rashi Astrology हमारे आस पास हम कुछ ऐसे लोगों से मिलते है जो हर काम में माहिर होते है। चाहे काम निकालना हो या बाते बनाना सब मिनटो में कर लेते है। ऐसे लोग शातिर होते है, लेकिन लोगों के पसंदीदा भी होते है। ये सब ज्योतिष में ग्रह नक्षत्रों के परिणाम स्वरुप होता है। ज्योतिष के अनुसार कुछ राशियों के लोग ऐसे होते हैं, जो बाहर से भले ही शांत,सीधे लगें, लेकिन अंदर से बहुत समझदार और चतुर होते हैं। ये लोग अपना फायदा निकलना जानते हैं और शांत होकर अपनी चाल चलते हैं। ऐसे लोगों से दोस्ती हो तो ये बहुत काम आते हैं, लेकिन अगर ये नाराज़ हो जाएं तो नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। जानते हैं कौन-कौन सी राशियां ऐसे लोगों की होती है

ज्योोतिष में कई ऐसी राशियां हैं, जो स्वार्थी और अपने बारे में सोचती हैं। आप भला जग भला वाले लोग होते है, इनसे सीखना सही है लेकिन थोड़ी दूरी बनाकर चलना भी जरूरी होता है

जानते हैं इन राशियों के नाम जिनसे थोड़ा सतर्क रहना चाहिए

मिथुन राशि वाले पहले अपना फिर दूसरे का सोचते है

मिथुन राशि वाले दिमाग के तेज और बातूनी होते है। ये अपने फायदे के अनुसार खुद को बदल लेते हैं। इसके साथ ही मीठी और चालाकी भरी बातों से किसी को भी मना लेते हैं। ये दूसरों को प्रेरित करने और नेतृत्व करने में अच्छे होते हैं। इन लोगों का दिमाग बहुत तेजी के साथ काम करता है और हर महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सक्षम होते हैं।

कन्या राशि वाले सलाह देने में माहिर

कन्या राशि वाले लोग किसी को भी अपनी सलाह बहुत सोच समझ और अच्छी तरह से देते हैं। कन्या राशि वाले लोगों की बात को अच्छी तरह से सुनते हैं और उनकी हर इच्छा को पूर्ण करने के लिए उनके साथ खड़े होते हैं। आपकी हर मुश्किल का हल इन लोगों के पास होता है। लेकिन इनसे भी संभलकर दोस्ती करने वाली है।

तुला राशि वाले राजनीति में माहिर

तुला राशि वालों का हर परिस्थिति को अपने नजर से देखते है। हर काम को बहुत धैर्य के साथ करते हैं अपनी लाइफ में जैसा बैलेंस बनाकर चलते हैं उसी के अनुसार लोगों को भी बैलेंस से चलने की सलाह देते हैं।ये लोग काफी डिप्लोमैटिक होते हैं। इनके बारे में आप सच नहीं जान सकते हैं। ये अपनी बातों से आपको आसानी से प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। खुद को फायदे में रखते हैं। ये लोग सौम्य तो होते हैं लेकिन राजनीतिक भी होते हैं।

वृश्चिक राशि वाले घातक

वृश्चिक राशि इस राशि वाले अपने बाते गुप्त रखते है समय आने पर बताते है। जब ये आपको फंसा चुके होते हैं, तब इनकी चाल आपको समझ में आती है। ये किसी फीलिंग्स और परिस्थितियों का उपयोग अपने फेवर में बखूबी करना जानते हैं। अधिकतर इन राशि वालों को अचानक से वार करने वाली राशि माना जाता है।

मकर राशि वाले प्रैक्टिकल

मकर राशि वाले लोग बेहद ही प्रैक्टिकल और लॉजिकल होते हैं। इन लोगों को जहां पर अपना फायदा दिखता, वहीं चले जाते हैं। ये लोग चुपचाप अपनी रणनीति बनाकर काम करने में भरोसा करते हैं। ये लोग काफी संयमी होने के साथ ही अवसरवादी भी होते हैं।

कुंभ राशि वाले दूसरों का दिमाग पढ़ने में माहिर

कुंभ राशि वालों की सोच बेहद ही अलग होती है। हर बात को नए एंगल से देखते हैं। ये लोगों के दिमाग को पढ़कर उन्हें अपनी चाल में फंसा देते हैं। इन लोगों से सतर्क रहना ज्यादा अच्छा होता है।लेकिन ये चुनौतियों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, हर मुश्किल घड़ी में साथ देते हैं. अगर इन लोगों से लोग सलाह लेने आए तो यह सामाधान के साथ बात करते हैं,

वैसे 12 राशियों में मेष राशि के लोग दिल के अच्छे और जोश से भरे होते हैं। इन्हें किसी भी काम में देरी पसंद नहीं। अगर आप किसी बात पर इनसे सलाह मांगें, तो ये तुरंत और स्पष्ट जवाब देंगे। ये आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेना जानते हैं और दूसरों को भी रास्ता दिखाते हैं।

हर इंसान अलग होता है, लेकिन कुछ राशियों के लोग अपनी समझदारी और चालाकी से सब पर भारी पड़ते हैं। ये लोग किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं बने होते, लेकिन अगर कोई इनसे उलझ जाए तो ये चुपचाप अपना काम कर जाते हैं। इसलिए इनसे दोस्ती हो तो भरोसा करें, लेकिन दूरी बनाकर चलना भी अच्छा रहता है।

नोट : ये जानकारियां धार्मिक आस्था और मान्यताओं पर आधारित हैं। Newstrack.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।इसे सामान्य रुचि को ध्यान में रखकर लिखा गया है

1 / 6
Your Score0/ 6
Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!