TRENDING TAGS :
Vishwakarma Puja 2025 date: इस कब है विश्वकर्मा पूजा, जानिए दिन तारीख और महत्व
Vishwakarma Puja 2025 date हर साल कन्या संक्रांति पर मनाते विश्वकर्मा पूजा करते है। जानते है कब है इस साल विश्वकर्मा पूजा, शुभ मुहूर्त और महत्व
Vishwakarma Puja 2025 date: विश्वकर्मा जयंती हर साल 16 या 17 सितंबर को मनाई जाती है। हर माह सूर्य देव राशि परिवर्तन करते है, जिसे उस दिन की संक्रांति के नाम से जाना जाता है। सितंबर माह में सूर्य देव कन्या राशि में गोचर करेंगे, जिसे कन्या संक्रांति के नाम से जाना जाएगा। कन्या संक्रांति का दिन बेहद खास है, क्योंकि इसी दिन विश्वकर्मा जयंती है । इसलिए संक्रांति काल में सृजन और वास्तुकला के देवता विश्वकर्मा जी की पूजा की जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के अंतिम दिन ब्रह्मा के सातवें धर्मपुत्र विश्वकर्मा जी जन्मदिन के रूप में मनाई जाती है। इस दिन भगवान सूर्य सिंह राशि से कन्या राशि में प्रवेश करते हैं।
विश्वकर्मा जयंती पर पूजा का समय
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल 17 सितंबर 2025 को विश्वकर्मा जयंती यानी विश्वकर्मा पूजा का पर्व मनाया जाएगा।
17 सितंबर को विश्वकर्मा देव की पूजा का शुभ मुहूर्त -17 12:22 AM – Sep 17 11:39 PM
पुण्य काल मुहूर्त: 01:55 AM
अमृत काल - 12:06 AM – 01:42 AM
ब्रह्म मुहूर्त - 04:41 AM – 05:29 AM
बता दें कि विश्वकर्मा पूजा के दिन शूल योग और धृती योग का संयोग बन रहा है। जानते हैं विश्वकर्मा पूजा पर बने अद्भुत योग से लोगों की धन-संपत्ति में वृद्धि होगी।
विश्वकर्मा पूजा का महत्व
इस दिन वास्तुकार, शिल्पकार, इंजीनियर, कारीगर और मैकेनिक अपने व्यवसाय में सफलता और समृद्धि के लिए अपने कारखाने या औद्योगिक प्रतिष्ठान में उनकी पूजा और अनुष्ठान करते हैं।
ॐ आधार शक्तपे नम: और ॐ कूमयि नम:, ॐ अनन्तम नम:, ॐ पृथिव्यै नम:
ॐ आधार शक्तपे नम:
ॐ कूमयि नमःॐ अनंतनम नमः
पृथ्वीयै नमः ||
व्यक्ति को इस मंत्र का जाप करते हुए चारों दिशाओं में जल छिड़कना होता है तथा चारों दिशाओं में पीली सरसों बांधनी होती है।पूजा से भक्तों को भगवान विश्वकर्मा का अनन्त आशीर्वाद प्राप्त होता है।कार्यालय, कारखाने या उद्योग में नकारात्मकता दूर होगी और सकारात्मकता पैदा होगी।व्यवसाय की उत्पादकता बढ़ाना तथा विकास को बढ़ावा देना तथा व्यक्तिगत स्तर पर सफलता प्राप्त करना।कार्य क्षेत्र को नकारात्मकता से सुरक्षित रखें और व्यवसाय का विस्तार करें।
नये प्रवेशकों या उद्यमों के लिए बहुत शुभ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!