MG Comet EV: कम सैलरी होने के बाद भी आप खरीद सकेंगे जबरदस्त फीचर्स वाली ये इलेक्ट्रिक कार, जानें कैसे

MG Comet EV: अगर आपकी सैलरी 30 हजार है और आप भी अपनी एक कार खरीदना चाहते हैं, तो यह समय सही है।

Anjali Soni
Published on: 15 May 2025 4:53 PM IST
MG Comet EV
X

MG Comet EV(photo-social media)

MG Comet EV: अगर आपकी सैलरी 30 हजार है और आप भी अपनी एक कार खरीदना चाहते हैं, तो यह समय सही है। क्योंकि बाजार में ऐसी कई कारे है जो कम दाम में अच्छे फीचर्स दे रही हैं। जिसमें MG Comet EV अच्छा ऑप्शन है, यह कार इस समय भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 7.35 लाख है। ऑन रोड कीमत की बात करें तो वह 7.75 लाख है। इस कीमत में इंश्योरेंस, आरटीओ और अन्य चार्जेस भी शामिल है। अगर आप इस कार का बेस वेरिएंट खरीदना चाहते हैं तो आपको 1 लाख रुपये की डाउन-पेमेंट देकर खरीदना होगा।

देखें डाउन-पेमेंट और EMI की कैलकुलेशन

EMI के लिए 6.75 लाख की राशि के लिए यदि आपको बैंक 9% की ब्याज दर पर 5 साल के समय के लिए लोन देता है, तो आपको हर महीने 14,000 देने होंगे। इस अवधि में कुल ब्याज के रूप में आपको 1.65 लाख एक्स्ट्रा जमा करवाना होगा। यह सभी कैलकुलेशन बैंक के नियम, आपके CIBIL स्कोर और डीलरशिप की फाइनेंसिंग पॉलिसी पर ही डिपेंड करता है। इसलिए यह कैलकुलेशन थोड़ा ऊपर-नीचे हो सकता है।

कार में मिलेंगे यह फीचर्स

कार के फीचर्स की बात करें तो MG Comet EV में आपको 17.3 kWh की लिथियम-आयन बैटरी मिलती हैं, जो 41.42 bhp की पावर और 110 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस कार को एक बार चार्ज करने पर यह 230 किलोमीटर की रेंज देगी, जो आपके लिए अच्छा है। इसके साथ ही कार में न ड्राइविंग मोड्स -Eco, Normal और Sport मोड उपलब्ध है। जिसे आप अलग-अलग राइडिंग जरूरतों के लिए परफॉर्मेंस को कस्टमाइज करने के लिए बदल सकते हैं। इसे 0 से फुल चार्ज करने में 7 घंटे से ज्यादा समय लगता है। सेफ्टी के लिए MG Comet EV में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS + EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story