TRENDING TAGS :
Petrol Pump Online Payment: अब ऑनलाइन पेमेंट करने पर नहीं मिलेगा पेट्रोल! कैश के बिना हो सकता है बड़ा नुकसान
Petrol Pump Online Payment: आज के समय में हर कोई ऑनलाइन ट्रांसेक्शन करना पसंद करता है, इससे कहीं भी आसानी से पेमेंट हो जाता है।
Petrol Pump Online Payment(photo-social media)
Petrol Pump Online Payment: आज के समय में हर कोई ऑनलाइन ट्रांसेक्शन करना पसंद करता है, इससे कहीं भी आसानी से पेमेंट हो जाता है। परन्तु यह आसानी अब आपके लिए एक परेशानी खड़ी कर सकती हैं, क्योंकि ऑनलाइन पेमेंट करने से आज कल कोई कैश कैरी नहीं करता है। ऐसे में कल यानी 10 मई से पेट्रोल पंप पर किसी भी तरह का ऑनलाइन पेमेंट एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। कल से पेट्रोल पंप मालिकों ने यूपीआई समेत अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म से पैसा नहीं लेने का ऐलान किया है। ऐसा इसलिए क्योंकि डिजिटल पेमेंट करने से साइबर फ्रॉड बहुत बढ़ रहे हैं, पेट्रोल पंप मालिक ने डिजिटल तरीके से पेमेंट नहीं लेने का फैसला किया है। यूपीआई पेमेंट के साथ कार्ड पेमेंट भी रोक दिए गए है।
इस जगह बंद होगा ऑनलाइन पेमेंट
विदर्भ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से कहा गया कि ऑनलाइन फ्रॉड के चलते, पेट्रोल पंप मालिकों को कई तरह की परेशानियां उठानी पड़ती हैं। बता दें कि धोखाधड़ी करने वाले लोगों के कार्ड या नेटबैंकिंग को हैक करके उससे पेमेंट कर दी जाती है। इसकी कम्प्लेन करने पर पुलिस ट्रांजेक्शन को कैंसिल करा देती है। इस तरह के मामलो के चलते कई पेट्रोल पंप के मालिकों के अकाउंट ब्लॉक हो गए है। जिसकी वजह से उन्हें फाइनेंशियल नुकसान उठाने पड़ रहे हैं। बता दें कि नासिक के पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिशन ने भी इसका एलान किया है।
पहले नहीं होता था नुकसान
विजय ठाकरे का कहना है कि पहले ये अमाउंट काफी छोटा होता था, इसलिए अक्सर पेट्रोल पंप वाले इस बात पर गौर नहीं करते थे। लेकिन अब ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं, इसलिए ये फैसला किया गया है। महाराष्ट्र पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अमित गुप्ता का कहना है कि सरकार को इस बारे में सूचना दे दी गई है। अब ऑनलाइन पेमेंट तब ही लिए जाएंगे जब इस परेशानी का कोई हल होगा। अभी यह फैसला सिर्फ महाराष्ट्र की पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने लागू किया है। चलिए अब देखना यह बाकि है कि इस फैसले पर लोगों का क्या रिएक्शन होता है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge