इटौंजा इलाके में नीम के पेड़ से लटका मिला ज्वैलर्स का शव! परिजनों ने हत्या की जताई आशंका, जांच में जुटी लखनऊ पुलिस

Lucknow News: लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में एक ज्वैलर्स का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया है।

Hemendra Tripathi
Published on: 9 May 2025 3:36 PM IST
Jeweller murder case in itaunja lucknow body found hanging from tree police investigating
X

Lucknow News

Lucknow News: लखनऊ के अलग अलग इलाकों में बीते कई दिनों से शव मिलने का सिलसिला जारी है। इसी बीच लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में एक ज्वैलर्स का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गयी। बताया जाता है कि शव इटौंजा थाना क्षेत्र में महोना नगर पंचायत के किशुनपुर गांव के मार्ग पर लगे एक नीम के पेड़ से अंगोछे के सहारे लटका मिला। शव लटका होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा, मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम

ग्रामीणों की ओर से सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस के साथ पुलिस महकमे के अफसर मौके पर पहुंचे मृतक की पहचान 50 वर्षीय बब्लू वर्मा के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उठाया। पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर जांच के लिए पहुंची। ग्रामीणों की सूचना पर मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक टीम में घटनास्थल के आसपास साक्ष्य एकत्र किए हैं। वहीं, शव को पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

शव के सिर में बंधी थी पट्टी, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

पुलिस टीम ने बताया कि मौके पर शव के सिर में पट्टी बंधी हुई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक बब्लू वर्मा महोना चौराहे पर ज्वेलरी की दुकान थी। वे लंबे समय से मानसिक तनाव से गुजर रहे थे। वहीं, परिजनों ने मानसिक तनाव की बात नकारते हुए हत्या की आशंका जताई है। मृतक के सिर पर बंधी पट्टी के बारे में परिजनों का कहना है कि हाल ही में उनका फोड़े का ऑपरेशन हुआ था लेकिन अभी वे पूरी तरह से स्वस्थ थे। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम हत्या व आत्महत्या समेत हर एंगल से जांच कर ही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story