Lucknow News: सीएम योगी के मार्गदर्शन में जल्द पूरा होगा राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल, अंतरराष्ट्रीय एक्जीबिशन और कंवेंशन सेंटर का निर्माण भी तेज

Lucknow News: राजधानी लखनऊ को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के निर्माण हो रहे हैं।

Shalini singh
Published on: 6 May 2025 3:22 PM IST
Lucknow News: सीएम योगी के मार्गदर्शन में जल्द पूरा होगा राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल, अंतरराष्ट्रीय एक्जीबिशन और कंवेंशन सेंटर का निर्माण भी तेज
X

Lucknow News

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के निर्माण हो रहे हैं। देश की एतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को समर्पित राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का निर्माण कार्य 90 प्रतिशत से अधिक पूरा हो चुका है। क्युरेशन, लैंडस्केपिंग और हार्टीकल्चर के काम पूरा होते ही, जल्द ही प्रेरणा स्थल को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

इसके साथ ही वैश्वक व्यापार और निवेश को आकर्षित करेने के उद्देश्य से बनाए जा रहे, अंतरराष्ट्रीय एक्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर के निर्माण कार्य ने भी गति पकड़ ली है। 250 करोड़ रुपये की परियोजना की पहली किस्त जारी हो चुकी है, परियोजना को 2 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। ये दोनों परियोजनाएं लखनऊ ही नहीं उत्तर प्रदेश को भी वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाने के साथ-साथ आर्थिक और सांस्कृतिक विकास में बढ़ावा देंगी।

राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का निर्माण 90 फीसदी से अधिक हो चुका है पूरा, जल्द होगा उद्घाटन

देश की महान विभूतियों को समर्पित प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बन रहे राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है। बसंत कुंज परियोजना के तहत कमल की आकृति में बन रहे राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के निर्माण का 90 फीसदी से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का निर्माण आवास एवं शहरी नियोजन विभाग करा रहा है। राष्ट्रवाद के शिखर पुरुष श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीन दयाल उपाध्याय और अटल बिहारी बाजपेयी की लगभग 63 फीट ऊंची मूर्तियों का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। साथ ही प्रेरणा स्थल की बाउंड्री, रैली स्थल, स्टेज और ओपेन थियेटर का निर्माण भी अपने अंतिम चरण में है। हालांकि अभी संग्रहालय के क्युरेशन, आर्ट वर्क, लैंड स्केपिंग और हार्टीकल्चर के कार्य पूरे होने बाकी है। जिनके पूरा होते ही राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल को आम जनता के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा। यह स्थल युवाओं और पर्यटकों के लिए प्रेरणा का केंद्र बनेगा, जहां स्वतंत्रता संग्राम, सांस्कृतिक मूल्यों और राष्ट्रीय गौरव से जुड़े प्रदर्शन होंगे। अधिकारियों के अनुसार, यह परियोजना लखनऊ के पर्यटन और आर्थक विकास में भी मददगार साबित होगी।

अंतरराष्ट्रीय एक्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर 2 साल में बनकर हो जाएगा तैयार

उत्तर प्रदेश को वैश्विक व्यापार और निवेश के लिए आकर्षक गंतव्य बनाने के सीएम योगी के विजन के अनुरूप लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय एक्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कार्य भी तीव्र गति से चल रहा है। प्रदेश की आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों ने बताया कि 32.50 एकड़ जमीन पर बन रहा अंतरराष्ट्रीय एक्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर अगले 2 साल में बन कर तैयार हो जाएगा। इस परियोजना के लिए 250 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की जा चुकी है साथ ही परियोजना के कॉनसेप्ट प्लान को भी स्वीकृति मिल चुकी है।

अंतरराष्ट्रीय एक्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जिसमें बड़े पैमाने पर प्रदर्शनियां, व्यापार मेले, अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और सांस्कृतिक आयोजन हो सकेंगे। इस परियोजना के पूरे होने से लखनऊ में वैश्विक व्यापार और उद्योग जगत के अंतरराष्ट्रीय आयोजन करने और प्रदेश में आर्थिक निवेश को आकर्षित करने का एक मंच मिलेगा। ये निर्माण प्रदेश में रोजगार के नए अवसर पैदा करने के साथ वन ट्रिलियन इकॉनमी बनाने के सीएम योगी के लक्ष्य को साकार करने में भी बड़ी भूमिका निभाएगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story