TRENDING TAGS :
Lucknow News: कमर में नकली पिस्टल... जेभ में वॉकी-टॉकी! लखनऊ की सड़कों पर ' नवाबी' झाड़ रहा था फर्जी बाउंसर, गोमतीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
Lucknow News: गोमती नगर के हुसड़िया चौराहे पर कमर में नकली पिस्टल जेभ में वॉकी-टॉकी लेकर मनीष सिंह नाम का आरोपी युवक हंगामा कर रहा था। बताया जाता है इस दौरान वह स्थानीय दुकानदारों व राहगीरों पर रौब झाड़ते हुए खुद को किसी बड़े आदमी का बाउंसर बता रहा था।
लखनऊ की सड़कों पर ' नवाबी' झाड़ रहा था फर्जी बाउंसर, गोमतीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार (photo: social media )
Lucknow News: राजधानी लखनऊ की सड़कों पर अक्सर आपको नवाबी झाड़ते हुए कुछ दबंग किस्म के लोग दिख जाते हैं, जिनकी हरकते सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस उनपर कार्रवाई भी करती है। इसी से जुड़ा एक नया मामला लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां बाउंसर की वेशभूषा में हुसड़िया चौराहे पर खड़े होकर लोगों पर रौब झाड़ते हुए धमकाने वाले एक अभियुक्त को शनिवार को गोमतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर गोमतीनगर ने बताया कि अभियुक्त के हंगामा करने की जानकारी पर पुलिस पहुंची तो उसने दारोगा से भी अभद्रता व हाथापाई करने की कोशिश की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
कमर में नकली पिस्टल और जेभ में वॉकी-टॉकी लगाकर रौब झाड़ रहा था अभियुक्त
मिली जानकारी के मुताबिक, गोमती नगर के हुसड़िया चौराहे पर कमर में नकली पिस्टल जेभ में वॉकी-टॉकी लेकर मनीष सिंह नाम का आरोपी युवक हंगामा कर रहा था। बताया जाता है इस दौरान वह स्थानीय दुकानदारों व राहगीरों पर रौब झाड़ते हुए खुद को किसी बड़े आदमी का बाउंसर बता रहा था। कमर में लगी पिस्टल देखकर लोगों की हवाइयां उड़ गई। आनन फानन में इसकी जानकारी डायल 112 व स्थानीय थाना पुलिस को दी गई। बताया जाता है कि पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचने पर आरोपी मनीष पुलिस कर्मियों के साथ भी अभद्रता करते हुए दारोगा से हाथापाई करने पर उतर आया। ऐसी हरकत करने से उसे काफी रोकने का प्रयास भी किया गया लेकिन वह नहीं माना और पुलिसकर्मियों पर ही रौब झाड़ने लगा।
मची अफरा तफरी के बीच पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
चौराहे पर मचे अफरा तफरी के माहौल के बीच पुलिस आरोपी को लेकर थाने आ गई। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने लोगों पर रौब झाड़ने के लिए बाउंसर की वेशभूषा पहनी है और नकली पिस्टल व वॉकी-टॉकी साथ में रखी है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान उसके कब्जे से नकली पिस्टल और वॉकी-टॉकी भी बरामद किया गया है। मामले में जांच के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge