TRENDING TAGS :
Lucknow News: सड़क पर भीख मांगने वाले व निराश्रित बच्चों का 'सहारा' बन रहीं मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब! अभियान चलाकर रेस्क्यू करने के दिए निर्देश
Lucknow News: शुक्रवार को मंडलायुक्त ने विभागीय अफसरों के साथ बैठक करते हुए बाल भिक्षावृत्ति, बालश्रम तथा निराश्रित एवं देखभाल के लिए जरूरतमंद बच्चों को संचालित स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़े जाने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए।
Divisional Commissioner Dr Roshan Jacob (photo: social media )
Lucknow News: राजधानी लखनऊ की सड़कों पर भीख मांगने वाले बच्चे व परिवार अक्सर किसी न किसी चौराहों पर आपको नजर आ जाते होंगे। ऐसे परिवारों और बच्चों को भिक्षावृत्ति जैसे दलदल से बाहर निकालने के लिए लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब लगातार अफसरों के साथ बैठक करते हुए ऐसे परिवारों को सरकारी योजनाएं से जोड़ने का प्रयास करती नजर आ रही हैं। इसी प्रयास के बीच शुक्रवार को मंडलायुक्त ने विभागीय अफसरों के साथ बैठक करते हुए बाल भिक्षावृत्ति, बालश्रम तथा निराश्रित एवं देखभाल के लिए जरूरतमंद बच्चों को संचालित स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़े जाने को लेकर जरूरी दिशानिर्देश दिए।
असहाय, निराश्रित बच्चों का अभियान चलाकर किया जाए रेस्क्यू
बैठक में मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब ने कहा कि महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत अपना घर संस्था की ओर से संचालित आश्रय स्थल को असहाय, निराश्रित, मानसिक रूप से विकलांग तथा जरूरतमंद महिलाओं-बच्चों को अभियान चलाकर रेस्क्यू कर सुरक्षित आवास एवं देखभाल करने के लिए निर्देशित किया गया है। मण्डलायुक्त ने अपना घर संस्था को नियमित चिकित्सा जांच के साथ साथ पोषणयुक्त भोजन, स्वच्छता एवं सुरक्षा मानकों का पालन करने के निर्देश दिए।
शॉर्ट स्टे होम में पुरुष असहाय व निराश्रित लोगों को मिलेगा आश्रय
उम्मीद और बदलाव संस्था में लिए शॉर्ट स्टे होम डालीगंज शेल्टर को चिन्हित किया गया है। जहां पुरुष असहाय, निराश्रित, मानसिक रूप से विकलांग तथा जरूरतमंद लोगों को आश्रय दिया जाएगा। मौके पर बैठक में मौजूद अपर नगर आयुक्त की ओर से बताया गया कि भिक्षावृत्ति में संलिप्त जो भी अवैध बस्तिया पूर्व में चिह्नित की गई थी, उन सभी अवैध बस्तियों को हटा दिया गया है। मंडलायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चौराहों पर बच्चे या बच्चीयों को लेकर जो भी भिक्षावृत्ति करते मिले, उनके खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कराया जाए। इसके साथ ही निराश्रित महिला अगर भिक्षावृत्ति में संलिप्त है तो उनको चिन्हित करते हुए अपना घर (NGO) में शिफ्ट कराया जाए।
सरकारी योजना का लाभ लेने के बाद भी अगर भिक्षावृत्ति करते मिले तो योजना से किया जाएगा बाहर
मंडलायुक्त ने बैठक में मौजूद संबंधित विभगों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भिक्षावृत्ति में शामिल परिवार सरकारी योजनाओं जैसे घर, पेंशन आदि विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलवाने के बाद भी अगर दोबारा स भिक्षावृत्ति करते हुए मिलते है तो उनको बताया जाए कि सरकार द्वारा दी गई योजनाओं से बाहर कर दिया जाएगा। बैठक में मंडलायुक्त की ओर से निर्देशित किया कि समाज कल्याण विभाग, डूडा द्वारा स्लम बस्तियों में कैंप लगाकर पात्र व्यक्तियों को चिन्हित करते रहे। राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही सभी योजनाओं से लाभान्वित करते रहे ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित न रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!