TRENDING TAGS :
Lucknow News: राज्यपाल की पुस्तक का विमोचन करने AKTU पहुंचेंगे उप राष्ट्रपति, जाम के झाम से बचने के लिए इन रास्तों का लें सहारा, पुलिस ने किया डायवर्जन
Lucknow News: उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो चुका है। लिहाजा, कार्यक्रम स्थल के आसपास कई प्रमुख मार्गों पर भीषण जाम देखने को मिल सकता है।
Vice President Jagdeep Dhankhar (PHOTO: SOCIAL MEDIA )
Lucknow News: गुरुवार को 11 बजे से लखनऊ स्थित ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के पंडित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के जीवन-वृत्तांत पर आधारित पुस्तक 'चुनौतियाँ मुझे पसंद है' का लोकार्पण होना है। इस लोकार्पण कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्यातिथि के तौर पर रहने वाले हैं और वही राज्यपाल की पुस्तक का लोकार्पण करेंगे। उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो चुका है। लिहाजा, कार्यक्रम स्थल के आसपास कई प्रमुख मार्गों पर भीषण जाम देखने को मिल सकता है। इस जाम के झाम से मुक्ति दिलाने के लिए लखनऊ की यातायात व्यवस्था में फेरबदल करते हुए प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन किया गया है, जिससे आम लोगों को आवागमन करने में परेशानी का सामना न करना पड़े।
सीतापुर से लखनऊ आने वाले नहीं क्रॉस करेंगे बिठौली तिराहा
आपको बता दें कि लखनऊ पुलिस की ओर से यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जारी किए गए डायवर्जन के अनुसार, सीतापुर की ओर से लखनऊ आने वाला ट्रैफिक बीकेटी या भिटौली तिराहा की ओर नहीं आ सकेगा। यह ट्रैफिक इंदौरा किसानपथ से होकर निकलेगा। इसके साथ ही लखनऊ से सीतापुर और हरदोई की ओर जाने वाले वाहन केशवनगर, मड़ियांव, भिटौली, सैरपुर, बीकेटी की ओर नहीं जा सकेंगे। इसके लिए कुड़ियाघाट, ग्रीन कॉरिडोर, दुबग्गा बाईपास, हरदोई रोड, सीतापुर रोड से इंदौरा होकर जाना होगा।
बंदरियाबाग चौराहा से हजरतगंज नहीं जा सकेंगे वाहन
कार्यक्रम स्थल के आसपास के प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन लागू करने के साथ ही VVIP आवागमन के चलते हजरतगंज क्षेत्र में भी डायवर्जन लागू किया गया है। जिसके चलते बंदरियाबाग चौराहा से राजभवन या हजरतगंज वाहन नहीं जा सकेंगे। गोल्फ क्लब, पार्क रोड, लालबत्ती, शास्त्री तिराहा, रॉयल होटल चौराहा से जाएं। वहीं, हजरतगंज से राजभवन या बंदरियाबाग की ओर भी वाहन नहीं जा सकेंगे। इसके लिए रॉयल होटल या सिकंदरबाग चौराहा की ओर से जाना होगा।
कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति के साथ CM योगी भी रहेंगे मौजूद
आपको बताते चलें कि AKTU में राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल की पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक, राज्य मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य, पद्म पुरस्कार विजेतागण, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण, विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण, विद्यार्थी, अध्यापकगण तथा समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विशिष्ट जनों की उपस्थिति रहेगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge