TRENDING TAGS :
Lucknow News: NCC महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल का लखनऊ दौरा: शहीद कैप्टन मनोज पांडे को दी श्रद्धांजलि, कैडेटों को किया सम्मानित
राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे।
Lucknow News: Photo-Social Media
Lucknow News: राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे। इस अवसर पर उनके साथ यूपी एनसीसी निदेशालय के एडीजी मेजर जनरल विक्रम कुमार भी मौजूद रहे। बता दें कि यूपी एनसीसी निदेशालय देश का सबसे बड़ा एनसीसी निदेशालय है, जिसमें 11 एनसीसी ग्रुप मुख्यालय और 110 बटालियन शामिल हैं। यह नेटवर्क प्रदेश के सभी 76 जिलों में फैला हुआ है और वर्तमान में करीब 1.64 लाख कैडेट नामांकित हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री द्वारा अनुमोदित एनसीसी विस्तार योजना के अंतर्गत, अगले दो वर्षों में निदेशालय द्वारा 28,703 नए कैडेटों की भर्ती की जा रही है, जिससे कुल संख्या दो लाख से अधिक हो जाएगी। यह कदम युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
डीजी एनसीसी ने निदेशालय के कार्यों की सराहना
लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने अपने दौरे की शुरुआत यूपी एनसीसी निदेशालय मुख्यालय से की। यहां मेजर जनरल विक्रम कुमार ने उन्हें प्रशिक्षण वर्ष 2024-25 की गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी दी। डीजी एनसीसी ने निदेशालय के कार्यों की सराहना करते हुए '1857 साइकिल रैली' जैसे अभियानों की विशेष प्रशंसा की, जो प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की स्मृति में 2025 किलोमीटर की दूरी तय कर आयोजित की गई थी।
शहीद कैप्टन मनोज पांडे को दी श्रद्धांजलि
इस दौरान उन्होंने कानपुर से बक्सर तक हुए विशेष नौकायन अभियान और प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान नागरिक प्रशासन को दिए गए सहयोग की भी सराहना की। इसी दौरान उन्होंने नवनिर्मित ‘कैप्टन मनोज पांडे, पीवीसी हॉल’ का उद्घाटन किया और कैप्टन मनोज पांडे (मरणोपरांत) को श्रद्धांजलि अर्पित की, जो यूपी एनसीसी निदेशालय के एक गौरवशाली पूर्व छात्र रहे हैं।
वहीं दोपहर में डीजी एनसीसी ने मेधावी एनसीसी अधिकारियों और कैडेटों को दो डीजी एनसीसी प्रशस्ति पत्र, छह पदक और छह पट्टिकाएं प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने लखनऊ एनसीसी ग्रुप के कैडेटों और कर्मचारियों को संबोधित किया और हाई टी पर उनसे अनौपचारिक बातचीत भी की। बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह अपने दौरे के दूसरे दिन लखनऊ एनसीसी ग्रुप और 67 यूपी बटालियन एनसीसी, लखनऊ का निरीक्षण करेंगे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge