Lucknow News: PCS की तैयारी कर रही छात्रा को फेसबुक फ्रेंड दे रहा रेप की धमकी! मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी लखनऊ पुलिस

Lucknow News: लखनऊ में PCS की तैयारी कर रही छात्रा को उसका फेसबुक फ्रेंड रेप करने की धमकी दे रहा है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Hemendra Tripathi
Published on: 30 April 2025 7:59 PM IST
Lucknow News
X

Facebook friend of girl preparing for PCS threatening to rape Lucknow police registered case and searching accused

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में बुधवार को एक छात्रा के साथ गलत हरकत करने व रेप की धमकी देने से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया। मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा को उसके फेसबुक फ्रेंड ने नौकरी दिलाने के बहाने मिलने बुलाया और फिर उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। छात्रा का कहना है कि शक होने पर छात्रा ने हसके साथ दोस्ती तोड़ दी लेकिन उसके बाद भी आरोपी लगातार छात्रा को धमकी भरे मेसेज भेजकर रेप करने की धमकी दे रहा है।

किराये पर रहकर PCS की तैयारी कर रही है युवती, फेसबुक पर हुई थी युवक से दोस्ती

पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित छात्रा लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में किराए पर रहकर PCS की तैयारी कर रही है। पुलिस को दी गयी तहरीर में उसने बताया कि बीते एक सप्ताह पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर गुंजन नाम के एक अंजान युवक की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद से उसके मैसेज आने लगे, जिसके बाद गुंजन से छात्रा को दोस्ती हुई और फिर दोनों के बीच बातचीत शुरू होने लगी।

नौकरी देने की बात कहकर मिलने बुलाया फिर रेस्टोरेंट में हुई मुलाकात

छात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी फेसबुक फ्रेंड गुंजन ने छात्रा को मिलने के लिए गोमतीनगर स्थित पत्रकारपुरम बुलाया। इस दौरान उसने अपना नया काम शुरू करने और काम शुरू होने बाद छात्रा को नौकरी देने की बात कही। पीड़ित छात्रा का कहना है कि नौकरी के लालच में वह आरोपी गुंजन से पत्रकारपुरम स्थित एक रेस्टोरेंट में मुलाकात करने पहुंची। जहां शुरुआती बातचीत के बाद आरोपी युवक ने छात्रा से होटल में चलने और फिर घुमाने की बात की।

छात्रा ने बातचीत की बंद, गालियां देकर रेप करने की धमकी दे रहा युवक

पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक गुंजन की हरकतों और बातों पर शक होने के बाद उसने युवक से मिलना व बातचीत करना बंद कर दिया। इतना ही नहीं, छात्रा ने गुंजन का नंबर और फेसबुक पर भी ब्लॉक कर दिया। बताया जाता है कि बीते 27 अप्रैल को आरोपी युवक मैसेज पर गंदी-गंदी गालियां देने लगा और साथ ही रेप करने की धमकी भी दी। जिससे पीड़ित छात्रा डरी हुई है। छात्रा ने इस मामले की जानकारी गोमतीनगर थाने में तहरीर देते हुए पुलिस को दी। गोमतीनगर थाने के इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता की शिकायत पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच करने के साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story