Lucknow News: 'न सपा... न भाजपा, पोस्टर वॉर में उतरा PDA परिवार'! लखनऊ के प्रमुख चौराहों पर फिर लगी होर्डिंग, BJP राज में दलित उत्पीड़न का दिखाया ब्यौरा

Lucknow News: अखिलेश और बाबा साहब अंबेडकर के आधे चेहरे के साथ लगे पोस्टर से शुरू हुई नई जंग में भाजपा पर जवाबी पोस्टर हमला बोलते हुए PDA परिवार के नाम से बुधवार देर रात पोस्टर सजाए गए हैं।

Hemendra Tripathi
Published on: 1 May 2025 10:44 AM IST (Updated on: 1 May 2025 12:04 PM IST)
PDA poster war in Lucknow
X

लखनऊ के प्रमुख चौराहों पर फिर लगी होर्डिंग   (photo: social media )

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में छिड़ी पोस्टर जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। भाजपा और सपा नेताओं की ओर से लगातार एक दूसरे दलों पर किए जा रहे पोस्टर प्रहार के बीच अब PDA परिवार के नाम से पोस्टर मैदान में उतार दिए गए हैं। अखिलेश और बाबा साहब अंबेडकर के आधे चेहरे के साथ लगे पोस्टर से शुरू हुई नई जंग में भाजपा पर जवाबी पोस्टर हमला बोलते हुए PDA परिवार के नाम से लखनऊ के हजरतगंज, राजभवन तिराहा, आलमबाग और अशोक मार्ग पर बुधवार देर रात पोस्टर सजाए गए हैं, जिसमें भाजपा के शासन काल में दलितों पर हुए उत्पीडन की खबरों को दर्शाया गया है।

पोस्टर में बाबा साहब अंबेडकर को निहारते अखिलेश यादव की दिखाई तस्वीर

आपको बता दें कि ये पोस्टर समाजवादी पार्टी की महिला नेता पूजा शुक्ला की ओर से लगवाए गए हैं। एक पोस्टर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की एक तस्वीर लगाई गई है, जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिकेश यादव बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को निहारते हुए हाथ जोड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही इस पोस्टर में 'अंबेडकर जी ने तोड़ी जंजीरें, बनाया संविधान-अखिलेश जी बढ़ा रहे हैं आगे सामाजिक न्याय का अभियान' जैसा स्लोगन लिखा गया है। इस पोस्टर को PDA परिवार की ओर से पूजा शुक्ला ने लगवाया है।

पोस्टर में बताई भाजपा राज में हुए दलित उत्पीड़न की कहानी

इस पोस्टर के अलावा चौराहों पर सपा की महिला नेता पूजा शुक्ला की ओर से एक अन्य पोस्टर भी PDA परिवार के नाम से लगवाया गया है। इस पोस्टर के एक भाग में अखिलेश यादव और बाबा साहब की तस्वीर दिखाते हुए सामाजिक न्याय का राज लिखा गया है। वहीं, दूसरे भाग में भाजपा के शासन काल में दलितों के उत्पीड़न से जुड़ी अखबार में प्रकाशित खबरों की कई सारी कटिंग्स को प्रकाशित करते हुए 'भाजपा का राज' लिखा गया है। इसके साथ ही इस पोस्टर में

'दलितों का उत्पीड़न करने वाली भाजपा सरकार शर्म करो' लिखा गया है।

भाजपा के विरोध प्रदर्शन के जवाब में रातों रात लगे पोस्टर

आपको बताते चलें कि सपा की महिला नेता पूजा शुक्ला की ओर से रातों रात ये पोस्टर लखनऊ के अलग अलग चौराहों पर लगवाए गए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ये पोस्टर भाजपा के उस विरोध प्रदर्शन का जवाब है जो बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीते बुधवार को हजरतगंज स्थित GPO पर किया था। जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए अखिलेश यादव से माफी की मांग की थी। प्रदर्शन के दौरान भाजपा ने आरोप लगाया था कि सपा कार्यकर्ताओं ने एक विवादित पोस्टर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के साथ अखिलेश यादव की तुलना करते हुए दोनों की साझा छवि दर्शाई, जिसे बीजेपी की ओर से बाबा साहब का अपमान बताया गया था।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story