Meerut News: CCSU का डिजिटल धमाका: ई-गवर्नेंस में रच दिया नया इतिहास, देशभर के विश्वविद्यालयों को दिखाई राह

Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ ने डिजिटल गवर्नेंस के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाई है।

Sushil Kumar
Published on: 30 April 2025 9:26 PM IST
Meerut news
X

CCSU digital explosion Created new history in e-governance (Social Media)

Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ ने डिजिटल गवर्नेंस के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाई है। राजधानी में चल रही दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने जब “ई-गवर्नेंस: एक रणनीतिक प्रबंधन उपकरण” विषय पर अपनी प्रस्तुति दी, तो देशभर के शिक्षाविदों और अधिकारियों ने सराहना की।

कार्यशाला का आयोजन प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (PM-USHA) के तहत हुआ, जिसमें देश के चुने हुए 65 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। ये वही संस्थान हैं जिन्हें केंद्र सरकार से ₹100 करोड़ या ₹20 करोड़ की विशेष ग्रांट मिली है।

CCSU बना डिजिटल बदलाव का रोल मॉडल

प्रो. शुक्ला ने बताया कि CCSU न सिर्फ अपने लिए, बल्कि देश के कई विश्वविद्यालयों के लिए भी ई-गवर्नेंस समर्थ समूह का नेतृत्व कर रहा है। इस समूह में कल्याणी विश्वविद्यालय (प. बंगाल), आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय, पटना विश्वविद्यालय और तमिलनाडु का एक राज्य विश्वविद्यालय शामिल हैं। सभी के लिए CCSU ने विजन डॉक्यूमेंट और रोडमैप तैयार किया है।

SAMARTH प्लेटफॉर्म बना गेमचेंजर

प्रो. शुक्ला ने SAMARTH प्लेटफॉर्म की सफलता की कहानी साझा करते हुए बताया कि कैसे विश्वविद्यालय ने डिजिटल प्रमोशन ट्रैकिंग, ऑनलाइन ग्रेडिंग सिस्टम, वर्चुअल लर्निंग और डिजिटल सर्टिफिकेट जैसे कई मॉड्यूल को लागू किया है। इससे छात्रों, शिक्षकों और प्रशासन सभी के लिए कामकाज आसान और पारदर्शी हुआ है।

ई-गवर्नेंस की राह में रुकावटें और समाधान

उन्होंने यह भी बताया कि डिजिटल डिवाइड, साइबर सुरक्षा और प्रशिक्षित स्टाफ की कमी जैसी चुनौतियां अभी भी हैं, लेकिन CCSU ने इसके समाधान भी सुझाए हैं। जैसे प्रत्येक विश्वविद्यालय में SAMARTH Implementation Committee का गठन, नियमित ट्रेनिंग और सुरक्षा नीति का निर्धारण।

मेरठ को मिली नई पहचान

इस कार्यशाला में AICTE अध्यक्ष प्रो. टी.जी. सीताराम, NETF चेयरमैन प्रो. अनिल सहस्रबुद्धे और पूर्व UGC चेयरमैन प्रो. एम. जगदीश कुमार जैसे दिग्गज मौजूद रहे। CCSU की शानदार प्रस्तुति ने मेरठ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा को एक नई पहचान दी।

फैक्ट फाइल

  • CCSU में ई-गवर्नेंस के 34 मॉड्यूल सक्रिय
  • शेष 7 मॉड्यूल जल्द होंगे पूरी तरह कार्यरत
  • SAMARTH से देश के 13,000+ संस्थान जुड़ चुके हैं

कार्यशाला में प्रो. शुक्ला के साथ विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. मृदुल कुमार गुप्ता, प्रो. अनुज कुमार और प्रो. संजीव कुमार शर्मा भी शामिल रहे। सभी ने विश्वविद्यालय के नवाचार और डिजिटल विजन को मजबूती से पेश किया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story