Lucknow News: बिना नोटिस के लोहिया अस्पताल से हटाए गए 240 सुरक्षाकर्मी, प्रशासनिक भवन पहुंचकर किया प्रदर्शन

Lucknow News: सुरक्षाकर्मियों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'बिना किसी पूर्व नोटिस के उन्हें हटाया जा रहा है और नए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जा रही है।'

Hemendra Tripathi
Published on: 1 May 2025 3:20 PM IST
240 security personnel removed from Lohia Hospital without notice
X

बिना नोटिस के लोहिया अस्पताल से हटाए गए 240 सुरक्षाकर्मी, प्रशासनिक भवन पहुंचकर किया प्रदर्शन (Photo- Social Media)

Lucknow News: लखनऊ के लोहिया अस्पताल में काम करने वाले सुरक्षाकर्मियों ने गुरुवार को लोहिया संस्थान के प्रशासनिक भवन पर पहुंचकर हल्ला बोल दिया। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना किसी पूर्व नोटिस के उन्हें हटाया जा रहा है और नए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जा रही है। ऐसे में हटाये गए सुरक्षाकर्मियों पर रोजी रोटी का संकट आन पड़ा है। उनका कहना है कि बीते सप्ताह अधिकारियों की ओर से वार्ड बॉय के पद पर समायोजित करने का आश्वासन दिया गया था, जो कि अभी तक पूरा नहीं हुआ है।

प्रशासनिक भवन पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने जमकर की नारेबाजी

लोहिया अस्पताल के प्रशासनिक भवन के गेट संख्या 3 पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर मौजूद रहकर जमकर अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। इस प्रदर्शन में कई महिलाएं भी शामिल रहीं। उन्होंने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमें सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। प्रदर्शन में शामिल राम कुमार पांडे ने कहा कि वे और उनके साथी साल 2018 से लोहिया में काम कर रहे हैं लेकिन अब बिना किसी नोटिस और पूर्व सूचना के उन सभी को निकाल दिया गया।

वजह पूछने पर देते हैं तारीख पर तारीख: पीड़ित सुरक्षाकर्मी

सुरक्षाकर्मी वंदना सिंह चौहान ने बताया कि उन सभी को अधिकारियों की ओर से बिना किसी पूर्व नोटिस या अल्टिमेटल के अचानक से हटा दिया गया। कई बार अधिकारियों के पास जाकर वजह पूछी गयी लेकिन हर बार अधिकारियों आज और कल पर टाल कर तारीख देना शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि हम सभी सुरक्षाकर्मियों को निकाल कर नए लोगों को सांठगांठ से तैनाती दी गयी है। उनकी मांग है कि तैनात हुए लोगों को या तो बाहर किया जाए या फिर हम सभी को भी लोहिया में नौकरी पर वापस रखा जाए। इस प्रदर्शन के बाद सुरक्षाकर्मियों ने लोहिया संस्थान को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने नौकरी पर वापस रखने की मांग की है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!