Lucknow News: LDA सुल्तानपुर रोड पर बनेगा वेलनेस सिटी: अब अमीनाबाद मेडिसिन मार्केट यहां होगी शिफ्ट, वेलनेस सिटी में क्या-क्या है खास!

लखनऊ विकास प्राधिकरण सुल्तानपुर रोड पर अपनी नई महत्वाकांक्षी आवासीय योजना वेलनेस सिटी लाने की तैयारी में है। योजना के लिए जमीन जुटाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

Virat Sharma
Published on: 2 May 2025 9:00 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow News: राजधानी में लखनऊ विकास प्राधिकरण सुल्तानपुर रोड पर अपनी नई महत्वाकांक्षी आवासीय योजना वेलनेस सिटी लाने की तैयारी में है। योजना के लिए जमीन जुटाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। शुक्रवार को एलडीए ने इस दिशा में अहम कदम उठाते हुए भूमि स्वामी के साथ पहला लैंड पूलिंग एग्रीमेंट साइन किया। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने चौरासी गांव के भू-स्वामी देवांग रस्तोगी को कार्यालय में बुलाकर एग्रीमेंट डीड सौंपी।

1197 एकड़ में बनेगी वेलनेस सिटी, मेडिकल और हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर का होगा विकास

एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि सुल्तानपुर रोड और किसान पथ के पास लगभग 1197.98 एकड़ क्षेत्रफल में ‘वेलनेस सिटी’ विकसित की जाएगी। इस योजना में बक्कास, मलूकपुर ढ़कवा, चौरहिया, चौरासी, दुलारमऊ, नूरपुर बेहटा और मस्तेमऊ गांव की जमीन शामिल होगी। यह योजना मेडिकल सिटी के रूप में तैयार की जाएगी, जिसमें सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, डायग्नोस्टिक सेंटर, विपासना केंद्र और मेडिटेशन सेंटर की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इतना ही नहीं, शहर के पुराने और भीड़भाड़ वाले अमीनाबाद मेडिसिन मार्केट को भी इस योजना में स्थानांतरित करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए अलग से भूखंड नियोजित किए जाएंगे।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास, आधुनिक सड़क नेटवर्क के साथ होगी योजना

लविप्रा का यह वेलनेस सिटी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से सिर्फ 0.5 किलोमीटर की दूरी पर प्रस्तावित है। बेहतर ट्रैफिक संचालन के लिए योजना में 60 मीटर से लेकर 24 मीटर चौड़ी सड़कें बनाई जाएंगी। इस परियोजना में कुल सात सेक्टर होंगे, जिनमें 112.5 वर्गमीटर से लेकर 450 वर्गमीटर क्षेत्रफल के 3,000 से अधिक आवासीय भूखंड विकसित किए जाएंगे। इसके अलावा ग्रुप हाउसिंग और व्यावसायिक उपयोग के लिए भी बड़े भूखंड बनाए जाएंगे।

चौरासी गांव के भू-स्वामी से हुआ पहला करार, लैंड पूलिंग से मिलेगी विकसित जमीन

योजना के तहत भूखंड जुटाव का कार्य लैंड पूलिंग, भूमि अधिग्रहण और आपसी सहमति से खरीद के आधार पर किया जा रहा है। शुक्रवार को चौरासी गांव के देवांग रस्तोगी के साथ पहला लैंड पूलिंग एग्रीमेंट साइन हुआ। देवांग ने डेढ़ एकड़ भूमि निशुल्क देने पर सहमति जताई, जिसके बदले उन्हें नीति के अनुसार 25 प्रतिशत हिस्सा विकसित भूखंड के रूप में मिलेगा।

आईटी सिटी के लिए भी तेज़ हुआ जमीन जुटाव, अब तक 390 बीघा भूमि पर मिले आवेदन

संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह ने बताया कि वेलनेस सिटी के साथ-साथ 1696.77 एकड़ में प्रस्तावित आईटी सिटी योजना के लिए भी लैंड पूलिंग के प्रस्ताव मिलने लगे हैं। अब तक कुल 27 भू-स्वामियों ने लैंड पूलिंग नीति के तहत आवेदन दिए हैं, जिससे लगभग 390 बीघा भूमि उपलब्ध हो सकेगी। दोनों योजनाओं के तहत शामिल गांवों में चल रही अवैध प्लॉटिंग पर सख्त कार्रवाई हो रही है। प्रवर्तन जोन-1 और जोन-2 की टीमों ने अब तक 38 अवैध प्लॉटिंग्स को ध्वस्त कर दिया है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Virat Sharma

Virat Sharma

Mail ID - [email protected]

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!